ETV Bharat / state

सोलन: पंचायती राज संस्थाओं के लिए जिला में अंतिम चरण में 84.92 फीसदी मतदान - अंतिम चरण में 84.92 प्रतिशत मतदान

सोलन जिला में अन्तिम चरण के निर्वाचन के लिए कुल 84.92 प्रतिशत मतदान हुआ. डीसी के.सी. चमन ने कहा कि तृतीय एवं अन्तिम चरण में सोलन जिला में 464 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे. सोलन जिला में 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में 83.64 प्रतिशत, 19 जनवरी, 2021 को द्वितीय चरण में 83.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

Panchayat election in solan.
सोलन जिला में अंतिम चरण में 84.92 प्रतिशत मतदान
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 9:31 PM IST

सोलन: जिला सोलन में पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय एवं अन्तिम चरण के निर्वाचन के लिए कुल 84.92 प्रतिशत मतदान हुआ. यह जानकारी यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी. जिला में गुरुवार को हुए मतदान में 76 ग्राम पंचायतों के 104426 मतदाताओं में से कुल 88677 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 45060 पुरुषों और 43617 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.

अन्तिम चरण में सोलन जिला में 464 मतदान केन्द्र स्थापित

डीसी के.सी. चमन ने कहा कि तृतीय एवं अन्तिम चरण में सोलन जिला में 464 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे. सोलन जिला में 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में 83.64 प्रतिशत, 19 जनवरी, 2021 को द्वितीय चरण में 83.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

Panchayat election in solan.
मतदान केंद्र पर बुजुर्ग.

के.सी. चमन ने कहा कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई. उन्होंने सफल निर्वाचन प्रक्रिया के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतगणना मतदान समाप्त होने के बाद सम्बन्धित ग्राम पंचायत मुख्यालय में शुरू हो गई है. जिला परिषद सदस्य तथा खण्ड विकास समिति सदस्यों के लिए मतगणना 22 जनवरी, 2021 को की जाएगी.

Panchayat election in solan.
मतदान केंद्र पर बुजुर्ग.
  • पंचायती राज संस्थाओं के लिए विकास खण्ड सोलन में तृतीय चरण में 83.95% मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड सोलन में पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय चरण में 83.95 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड सोलन की 11 ग्राम पंचायतों के 55 मतदान केन्द्रों पर 10542 मतदाताओं में से कुल 8850 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 4531 (86.37 प्रतिशत) पुरgषों तथा 4319 (81.55 प्रतिशत) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सोलन विकास खण्ड में 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में 79.31 प्रतिशत, 19 जनवरी, 2021 को द्वितीय चरण में 83.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

Panchayat election in solan.
मतदान केंद्र पर बुजुर्ग महिला.
पंचायती राज संस्थाओं के लिए कण्डाघाट विकास खण्ड में तृतीय चरण में 83.95% मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड कण्डाघाट में पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय चरण में कुल 83.95 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायतों के 44 मतदान केन्द्रों पर कुल 9206 व्यक्तियों में से 7728 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 4026 पुरुषों (43.73 प्रतिशत) और 3702 (40.21 प्रतिशत) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कण्डाघाट विकास खण्ड में 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में 83.44 प्रतिशत, 19 जनवरी, 2021 को द्वितीय चरण में 80.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: वर्ष 2022 में मिशन रिपीट करेगी भारतीय जनता पार्टी: अविनाश राय खन्ना

पंचायती राज संस्थाओं के लिए धर्मपुर विकास खण्ड में तृतीय चरण में 80.89% मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड धर्मपुर में पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय चरण में कुल 80.89 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड धर्मपुर की 14 ग्राम पंचायतों के 86 मतदान केन्द्रों पर 21416 मतदाताओं में से कुल 17324 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 8915 (82.12 प्रतिशत) पुरुषों और 8409 (79.63 प्रतिशत) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. धर्मपुर विकास खण्ड में 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में 85.13 प्रतिशत, 19 जनवरी, 2021 को द्वितीय चरण में 83.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

पंचायती राज संस्थाओं के लिए नालागढ़ विकास खण्ड में तृतीय चरण में 87.79% मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड नालागढ़ में पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय चरण में कुल 87.79 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड नालागढ़ की 25 ग्राम पंचायतों के 179 मतदान केन्द्रों पर 41274 मतदाताओं में से कुल 36238 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 18327 पुरुषों और 17911 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नालागढ़ विकास खण्ड में 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में 86.25 प्रतिशत, 19 जनवरी, 2021 को द्वितीय चरण में 85.96 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

पंचायती राज संस्थाओं के लिए कुनिहार विकास खण्ड में तृतीय चरण में 84.31% मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड कुनिहार में पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय चरण में कुल 84.31 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड कुनिहार की 18 ग्राम पंचायतों के 100 मतदान केन्द्रों पर 21988 मतदाताओं में से कुल 18537 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 9276 महिलाओं तथा 9261 पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुनिहार विकास खण्ड में 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में 81.23 प्रतिशत, 19 जनवरी, 2021 को द्वितीय चरण में 80.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: चुनाव में अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों पर होगी कार्रवाई: विक्रमादित्य सिंह

सोलन: जिला सोलन में पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय एवं अन्तिम चरण के निर्वाचन के लिए कुल 84.92 प्रतिशत मतदान हुआ. यह जानकारी यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी. जिला में गुरुवार को हुए मतदान में 76 ग्राम पंचायतों के 104426 मतदाताओं में से कुल 88677 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 45060 पुरुषों और 43617 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.

अन्तिम चरण में सोलन जिला में 464 मतदान केन्द्र स्थापित

डीसी के.सी. चमन ने कहा कि तृतीय एवं अन्तिम चरण में सोलन जिला में 464 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे. सोलन जिला में 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में 83.64 प्रतिशत, 19 जनवरी, 2021 को द्वितीय चरण में 83.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

Panchayat election in solan.
मतदान केंद्र पर बुजुर्ग.

के.सी. चमन ने कहा कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई. उन्होंने सफल निर्वाचन प्रक्रिया के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतगणना मतदान समाप्त होने के बाद सम्बन्धित ग्राम पंचायत मुख्यालय में शुरू हो गई है. जिला परिषद सदस्य तथा खण्ड विकास समिति सदस्यों के लिए मतगणना 22 जनवरी, 2021 को की जाएगी.

Panchayat election in solan.
मतदान केंद्र पर बुजुर्ग.
  • पंचायती राज संस्थाओं के लिए विकास खण्ड सोलन में तृतीय चरण में 83.95% मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड सोलन में पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय चरण में 83.95 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड सोलन की 11 ग्राम पंचायतों के 55 मतदान केन्द्रों पर 10542 मतदाताओं में से कुल 8850 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 4531 (86.37 प्रतिशत) पुरgषों तथा 4319 (81.55 प्रतिशत) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सोलन विकास खण्ड में 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में 79.31 प्रतिशत, 19 जनवरी, 2021 को द्वितीय चरण में 83.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

Panchayat election in solan.
मतदान केंद्र पर बुजुर्ग महिला.
पंचायती राज संस्थाओं के लिए कण्डाघाट विकास खण्ड में तृतीय चरण में 83.95% मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड कण्डाघाट में पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय चरण में कुल 83.95 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायतों के 44 मतदान केन्द्रों पर कुल 9206 व्यक्तियों में से 7728 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 4026 पुरुषों (43.73 प्रतिशत) और 3702 (40.21 प्रतिशत) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कण्डाघाट विकास खण्ड में 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में 83.44 प्रतिशत, 19 जनवरी, 2021 को द्वितीय चरण में 80.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: वर्ष 2022 में मिशन रिपीट करेगी भारतीय जनता पार्टी: अविनाश राय खन्ना

पंचायती राज संस्थाओं के लिए धर्मपुर विकास खण्ड में तृतीय चरण में 80.89% मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड धर्मपुर में पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय चरण में कुल 80.89 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड धर्मपुर की 14 ग्राम पंचायतों के 86 मतदान केन्द्रों पर 21416 मतदाताओं में से कुल 17324 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 8915 (82.12 प्रतिशत) पुरुषों और 8409 (79.63 प्रतिशत) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. धर्मपुर विकास खण्ड में 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में 85.13 प्रतिशत, 19 जनवरी, 2021 को द्वितीय चरण में 83.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

पंचायती राज संस्थाओं के लिए नालागढ़ विकास खण्ड में तृतीय चरण में 87.79% मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड नालागढ़ में पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय चरण में कुल 87.79 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड नालागढ़ की 25 ग्राम पंचायतों के 179 मतदान केन्द्रों पर 41274 मतदाताओं में से कुल 36238 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 18327 पुरुषों और 17911 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नालागढ़ विकास खण्ड में 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में 86.25 प्रतिशत, 19 जनवरी, 2021 को द्वितीय चरण में 85.96 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

पंचायती राज संस्थाओं के लिए कुनिहार विकास खण्ड में तृतीय चरण में 84.31% मतदान

सोलन जिला के विकास खण्ड कुनिहार में पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय चरण में कुल 84.31 प्रतिशत मतदान हुआ. विकास खण्ड कुनिहार की 18 ग्राम पंचायतों के 100 मतदान केन्द्रों पर 21988 मतदाताओं में से कुल 18537 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 9276 महिलाओं तथा 9261 पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुनिहार विकास खण्ड में 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में 81.23 प्रतिशत, 19 जनवरी, 2021 को द्वितीय चरण में 80.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: चुनाव में अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों पर होगी कार्रवाई: विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.