सोलनः जिला के बद्दी और नालागढ़ में बीते दिनों में हो रही चोरियों के मामलों में पुलिस ने सफलता हासिल की है. जिला पुलिस ने नालागढ़ में हुई चोरी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया है.
जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी दिन के समय में इलाके के बंद घरों को अपना निशाना बनाते थे और चोरी को अंजाम देकर वापिस लुधियाना भाग जाते थे. वहीं, पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी बरामद कर लिया है.
एसएचओ नालागढ़ राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने नालागढ़ में हुई चोरी मामले मे तीन आरोपियों को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय गौरव कुमार वर्मा जिला अमेठी यूपी, 30 वर्षीय सुरिंदर मिश्रा लखीमपुर खीरी यूपी और 32 वर्षीय मिथलेश कुमार यादव निवासी सिपौल बिहार रूप में हुई है. पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी बरामद कर कब्जे में ले लिया है.