सोलन: जिला सोलन के अर्की में अनियंत्रित होकर एक वाहन खाई में जा गिरा. हादसे के दौरान वाहन सवार 13 लोग घायल हुए हैं.
पढ़ें- हिमाचल में यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे? शिमला-कसौली को पछाड़ बन रहा है सैलानियों की पहली पसंद
डीएसपी पूर्ण चंद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसा अर्की के भेल गांव के पास हुआ. यहां लोगों को लेकर जा रहा एक छोटा हाथी वाहन अचानक नियंत्रण खोकर खाई में जा गिरा. हादसे में वाहन सवार 13 लोग घायल हुए हैं.
घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग तुरंत बचाव के लिए पहुंचे और 108 एंबुलेंस को सूचित किया. घायलों को एंबुलेंस के जरिए अर्की अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- ऐप के जरिए नशा तस्करों पर कसी जाएगी नकेल, जानिए क्या कुछ खास करने वाली है हिमाचल पुलिस