ETV Bharat / state

सोलन: प्रथम चरण में 82 ग्राम पंचायतों पर 1,18,819 मतदाता डालेंगे वोट - हिमाचल चुनाव की ताजा खबर

पंचायती राज संस्थाओं के लिए 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में सोलन जिला की 240 ग्राम पंचायतों में से 82 के लिए मतदान होगा. यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी. उपायुक्त ने कहा कि प्रथम चरण में लगभग 1,18,819 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें लगभग 60,852 पुरूष और लगभग 57,967 महिलाएं हैं.

panchayati
panchayati
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 9:36 PM IST

सोलन: पंचायती राज संस्थाओं के लिए 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में सोलन जिला की 240 ग्राम पंचायतों में से 82 के लिए मतदान होगा. यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी.

उपायुक्त ने कहा कि प्रथम चरण में लगभग 1,18,819 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें लगभग 60,852 पुरूष और लगभग 57,967 महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. केसी चमन ने कहा कि मतदान प्रातः 08.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक होगा.

प्रथम चरण में 26 ग्राम पंचायतों में चुनाव

उपायुक्त ने कहा कि सभी 05 विकास खण्डों में पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण के बाद रवाना कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि विकास खण्ड नालागढ़ में 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में 26 ग्राम पंचायतों में, विकास खण्ड कुनिहार में 19 ग्राम पंचायतों में, विकास खण्ड धर्मपुर में 15 ग्राम पंचायतों में, विकास खण्ड सोलन में 13 ग्राम पंचायतों में तथा विकास खण्ड कण्डाघाट में 09 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा.

नालागढ़ विकास खंड में17 जनवरी को मतदान

उन्होंने कहा कि नालागढ़ विकास खण्ड में 17 जनवरी, 2021 को ग्राम पंचायत बारियां, बवासनी, बघेरी, भटोलीकलां, धरमाणा, दिग्गल, गागुवाल, घड़याच, जुखाड़ी, करसौली, खेड़ा, कश्मीरपुर, लेही, मनलोग कलां, मलौण, मंझोली, मटूली, नवाग्राम, पोले दा खाला, रेडू उपरला, राजपुरा, रिया, रामशहर, सौर, सरौर तथा थाना में मतदान होगा.

विकास खण्ड कुनिहार ग्राम पंचायत

उपायुक्त ने कहा कि विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत खनलग, दानोघाट, समोग, भूमति, कुंहर, बागा (करोग), दाड़ला, क्यारड़, पलानियां, साई, बसंतपुर, चम्यावल, धुंधन, ग्याणा, हनुमान बड़ोग, मान, सारमा, सरयांज तथा सेवड़ा चण्डी में मतदान होगा.

विकास खण्ड धर्मपुर ग्राम पंचायत

के.सी. चमन ने कहा कि विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत बनासर, नारायणी, बुघार कनैता, बरोटीवाला, कोट, जाडला, पट्टानाली, नालका, मंधाला, सूरजपुर, डकरयाणा, गोयला, गुल्हाड़ी, कोटबेजा तथा गांगुड़ी में मतदान होगा.

विकास खंड सोलन ग्राम पंचायत

उन्होंने कहा कि विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत जौणाजी, सलोगड़ा, सपरून, बड़ोग, बोहली, भोजनगर, डांगरी, तोप की बेड़, जाडली, कक्कड़हट्टी, जाबल जमरोट, ओच्छघाट तथा नौणी मझगांव में मतदान होगा.

कण्डाघाट विकास खण्ड ग्राम पंचायत

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में 17 जनवरी, 2021 को कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कनैर, कोट, बाशा, रहेड़, सिरीनगर, झाझा, नगाली, छावशा तथा सतड़ोल में मतदान होगा.

ये भी पढे़: हमीरपुर: पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 503 मतदान दल रवाना

सोलन: पंचायती राज संस्थाओं के लिए 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में सोलन जिला की 240 ग्राम पंचायतों में से 82 के लिए मतदान होगा. यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी.

उपायुक्त ने कहा कि प्रथम चरण में लगभग 1,18,819 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें लगभग 60,852 पुरूष और लगभग 57,967 महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. केसी चमन ने कहा कि मतदान प्रातः 08.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक होगा.

प्रथम चरण में 26 ग्राम पंचायतों में चुनाव

उपायुक्त ने कहा कि सभी 05 विकास खण्डों में पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण के बाद रवाना कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि विकास खण्ड नालागढ़ में 17 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में 26 ग्राम पंचायतों में, विकास खण्ड कुनिहार में 19 ग्राम पंचायतों में, विकास खण्ड धर्मपुर में 15 ग्राम पंचायतों में, विकास खण्ड सोलन में 13 ग्राम पंचायतों में तथा विकास खण्ड कण्डाघाट में 09 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा.

नालागढ़ विकास खंड में17 जनवरी को मतदान

उन्होंने कहा कि नालागढ़ विकास खण्ड में 17 जनवरी, 2021 को ग्राम पंचायत बारियां, बवासनी, बघेरी, भटोलीकलां, धरमाणा, दिग्गल, गागुवाल, घड़याच, जुखाड़ी, करसौली, खेड़ा, कश्मीरपुर, लेही, मनलोग कलां, मलौण, मंझोली, मटूली, नवाग्राम, पोले दा खाला, रेडू उपरला, राजपुरा, रिया, रामशहर, सौर, सरौर तथा थाना में मतदान होगा.

विकास खण्ड कुनिहार ग्राम पंचायत

उपायुक्त ने कहा कि विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत खनलग, दानोघाट, समोग, भूमति, कुंहर, बागा (करोग), दाड़ला, क्यारड़, पलानियां, साई, बसंतपुर, चम्यावल, धुंधन, ग्याणा, हनुमान बड़ोग, मान, सारमा, सरयांज तथा सेवड़ा चण्डी में मतदान होगा.

विकास खण्ड धर्मपुर ग्राम पंचायत

के.सी. चमन ने कहा कि विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत बनासर, नारायणी, बुघार कनैता, बरोटीवाला, कोट, जाडला, पट्टानाली, नालका, मंधाला, सूरजपुर, डकरयाणा, गोयला, गुल्हाड़ी, कोटबेजा तथा गांगुड़ी में मतदान होगा.

विकास खंड सोलन ग्राम पंचायत

उन्होंने कहा कि विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत जौणाजी, सलोगड़ा, सपरून, बड़ोग, बोहली, भोजनगर, डांगरी, तोप की बेड़, जाडली, कक्कड़हट्टी, जाबल जमरोट, ओच्छघाट तथा नौणी मझगांव में मतदान होगा.

कण्डाघाट विकास खण्ड ग्राम पंचायत

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में 17 जनवरी, 2021 को कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कनैर, कोट, बाशा, रहेड़, सिरीनगर, झाझा, नगाली, छावशा तथा सतड़ोल में मतदान होगा.

ये भी पढे़: हमीरपुर: पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 503 मतदान दल रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.