नाहन: सिरमौर जिले में एक युवक को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक का आरोप है कि बेहोशी की हालत में किन्नरों ने उसका गुप्तांग काट दिया. घटना 4 दिन पहले हरियाणा के बिलासपुर कस्बे की है.
पांवटा साहिब पुलिस ने युवक का मेडिकल करवा मामला हरियाणा, बिलासपुर पुलिस को हेंडओवर कर दिया है. बिलासपुर पुलिस ही मामले की जांच कर रही है. पीड़ित युवक का आरोप है कि बिलासपुर में उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया.
जब घटना के बाद वह हिमाचल की कालाअंब पुलिस के पास गया तो वहां से जवाब मिला कि पांवटा साहिब थाना जाओ. मगर जब वह पांवटा साहिब थाना गया, तो पहले तो कार्रवाई नहीं की गई और मजाक उड़ाने लगे. उसकी मां के साथ भी दूर्व्यवहार किया गया. पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है.
वहीं, पीड़ित की मां ने बताया कि उनका बेटा एक किन्नर के साथ रहता था. उनके साथ नाचने-गाने जाया करता था, लेकिन उन्होंने आज उनके बेटे की ऐसी हालत कर दी है. पीड़ित के पिता का 15 साल पहले देहांत हो चुका है. पीड़ित की मां का कहना है कि वह गरीब परिवार से हैं ऐसे में कैसे बेटे का इलाज करवाएं.
उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उसके बेटे की चार दिन से हालत खराब है. उधर पांवटा साहिब पुलिस थाना के एसएचओ संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने खुद इस मामले में हरियाणा, बिलासपुर थाना के एसएचओ से बात की है. हरियाणा पुलिस ही मामले की जांच कर रही है.