ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों की मदद के लिए रक्तदान, युवा कांग्रेस ने नाहन में किया शिविर का आयोजन - रक्तदान शिविर लगाना सराहनीय प्रयास

नाहन में युवा कांग्रेस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया. कोरोना काल में हो रही रक्त की कमी को देखते हुए यह शिविर लगाया गया. स्वास्थ्य विभाग ने युवा कांग्रेस के प्रयास की सराहना की है.

Photo
फोटो.
author img

By

Published : May 1, 2021, 4:25 PM IST

नाहन: प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना काल के दौरान बढ़ती रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से हिमाचल युवा कांग्रेस द्वारा मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कांग्रेस भवन नाहन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में ऑक्सीजन और रक्त की कमी देखी जा रही है. अस्पतालों को रक्त उपलब्ध करवाने के लिए मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया है. उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे आ रहे हैं. इस शिविर में करीब 50 यूनिट ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है.

वीडियो.

हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास

युवा कांग्रेस शिलाई के अध्यक्ष अरूण ठाकुर ने बताया कि कोरोना काल में युवा कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास करेगी. ब्लॉक स्तर पर लोगों को राशन, मास्क, सैनिटाइजर और राशन आदि भी वितरित किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना काल में रक्तदान शिविरों का आयोजन भी बेहद कम हो रहा है. लिहाजा अस्पतालों में रक्त की कमी हो रही है. ऐसे में युवाओं द्वारा मुश्किल के इस समय में रक्तदान शिविर लगाना सराहनीय प्रयास है.

ये भी पढ़ें: सोमवार से शुरू होगा भुंतर ऑक्सीजन प्लांट, शिक्षा मंत्री ने किया दौरा

नाहन: प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना काल के दौरान बढ़ती रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से हिमाचल युवा कांग्रेस द्वारा मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कांग्रेस भवन नाहन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में ऑक्सीजन और रक्त की कमी देखी जा रही है. अस्पतालों को रक्त उपलब्ध करवाने के लिए मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया है. उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे आ रहे हैं. इस शिविर में करीब 50 यूनिट ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है.

वीडियो.

हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास

युवा कांग्रेस शिलाई के अध्यक्ष अरूण ठाकुर ने बताया कि कोरोना काल में युवा कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास करेगी. ब्लॉक स्तर पर लोगों को राशन, मास्क, सैनिटाइजर और राशन आदि भी वितरित किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना काल में रक्तदान शिविरों का आयोजन भी बेहद कम हो रहा है. लिहाजा अस्पतालों में रक्त की कमी हो रही है. ऐसे में युवाओं द्वारा मुश्किल के इस समय में रक्तदान शिविर लगाना सराहनीय प्रयास है.

ये भी पढ़ें: सोमवार से शुरू होगा भुंतर ऑक्सीजन प्लांट, शिक्षा मंत्री ने किया दौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.