ETV Bharat / state

शिलाई के बाम्बल गांव की महिला लापता, 1 महीने में ये दूसरा मामला - sirmour latest news

शिलाई उपमंडल के बाम्बल गांव की महिला लापता हुई है. इसकी रिपोर्त परिजनों ने शिलाई थाने में दर्ज करवाई है. वहीं, थाना प्रभारी मस्तराम ने बताया कि बाम्बल गांव की एक महिला की लापता की रिपोर्ट दर्ज हुई है. पुलिस की ओर से महिला को ढूंढने का प्रयास जारी है.

WOMEN MISSING FROM SHILLAI
फोटो
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 7:19 PM IST

शिलाईः शिलाई उपमंडल में पिछले कुछ समय से गुमशुदगी के मामले सामने आ रहे हैं. एक महीने के अंदर महिला के लापता होने का दूसरा मामला सामने आया है. ये मामला बाम्बल गांव का है, जहां पांच बच्चों की मां लापता हो गई है. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट शिलाई थाने में दर्ज हुई है.

19 मार्च से हुई लापता

रामचंद्र पुत्र भजन सिंह गांव बाम्बल निवासी ने रिपोर्ट दी है कि उनकी धर्म पत्नी सरिता देवी 19 मार्च से लापता है. सरिता देवी 19 मार्च को सुबह राशन लेने टिंबी बाजार गई थी, लेकिन शाम को घर नहीं लौटी. इसके बाद पति रामचंद्र ने महिला के मायके में फोन किया, लेकिन मायके में भी उसका कोई सुराग नहीं लगा. दूसरे दिन परिवार न हर जगह सरिता देवी की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया, 20 मार्च को महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट पुलिस थाने में करवाई गई.

रिपोर्ट के मुताबिक महिला 5 बच्चे की मां है. इनमें से एक बच्चा शारीरिक रूप से दिव्यांग बताया जा रहा है. बच्चे मां के लापता होने के बाद रो-रो कर परेशान हैं, महिला का पति बहुत ही गरीब परिवार से संबध रखता है. पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी को जल्द से जल्द तलाशा जाए.

पुलिस महिला को ढूंढने का कर रही प्रयास

थाना प्रभारी मस्तराम ने बताया कि बाम्बल गांव की एक महिला की लापता की रिपोर्ट दर्ज हुई है. पुलिस की ओर से महिला को ढूंढने का प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ें- खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग की बिगड़ी तबीयत, IGMC में हुए भर्ती

शिलाईः शिलाई उपमंडल में पिछले कुछ समय से गुमशुदगी के मामले सामने आ रहे हैं. एक महीने के अंदर महिला के लापता होने का दूसरा मामला सामने आया है. ये मामला बाम्बल गांव का है, जहां पांच बच्चों की मां लापता हो गई है. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट शिलाई थाने में दर्ज हुई है.

19 मार्च से हुई लापता

रामचंद्र पुत्र भजन सिंह गांव बाम्बल निवासी ने रिपोर्ट दी है कि उनकी धर्म पत्नी सरिता देवी 19 मार्च से लापता है. सरिता देवी 19 मार्च को सुबह राशन लेने टिंबी बाजार गई थी, लेकिन शाम को घर नहीं लौटी. इसके बाद पति रामचंद्र ने महिला के मायके में फोन किया, लेकिन मायके में भी उसका कोई सुराग नहीं लगा. दूसरे दिन परिवार न हर जगह सरिता देवी की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया, 20 मार्च को महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट पुलिस थाने में करवाई गई.

रिपोर्ट के मुताबिक महिला 5 बच्चे की मां है. इनमें से एक बच्चा शारीरिक रूप से दिव्यांग बताया जा रहा है. बच्चे मां के लापता होने के बाद रो-रो कर परेशान हैं, महिला का पति बहुत ही गरीब परिवार से संबध रखता है. पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी को जल्द से जल्द तलाशा जाए.

पुलिस महिला को ढूंढने का कर रही प्रयास

थाना प्रभारी मस्तराम ने बताया कि बाम्बल गांव की एक महिला की लापता की रिपोर्ट दर्ज हुई है. पुलिस की ओर से महिला को ढूंढने का प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ें- खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग की बिगड़ी तबीयत, IGMC में हुए भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.