ETV Bharat / state

शिलाई में घास लाने गई महिला का फिसला पांव, मिली दर्दनाक मौत - sirmour news

सिरमौर के शिलाई में घास लाने गई एक महिला की पांव फिसलने से मौत हो गई. महिला मंगलवार देर शाम घासनी में घास लाने गई थी जहां उसका पांव फिसल गया और वो खाई में गिर गई.

women died in accident
घास लाने गई एक महिला की मौत
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 9:55 AM IST

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के शिलाई से एक महिला की दर्दनाक मौत का मामला समाने आया है. शिलाई के पनोग में मंगलवार देर शाम को घास लेने गई महिला की पहाड़ी से गिरने से मौत हो गई.

महिला के पहाड़ी से गिरने के बाद स्थानिय लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में खाई में गिरे देखा. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वीडियो.

मृतका की पहचान आत्मो देवी पत्नी मांगी राम बीपीओ पनोग, शिलाई के रूप में हुई है. शिलाई अस्पताल में तैनात वरिष्ठ डॉ. पीयूष ने महिला के मृत होने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ेंः बरामदे में ध्यान लगा रहे थे साधु, कुटिया पर गिरा पहाड़...युवक की मौत

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के शिलाई से एक महिला की दर्दनाक मौत का मामला समाने आया है. शिलाई के पनोग में मंगलवार देर शाम को घास लेने गई महिला की पहाड़ी से गिरने से मौत हो गई.

महिला के पहाड़ी से गिरने के बाद स्थानिय लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में खाई में गिरे देखा. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वीडियो.

मृतका की पहचान आत्मो देवी पत्नी मांगी राम बीपीओ पनोग, शिलाई के रूप में हुई है. शिलाई अस्पताल में तैनात वरिष्ठ डॉ. पीयूष ने महिला के मृत होने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ेंः बरामदे में ध्यान लगा रहे थे साधु, कुटिया पर गिरा पहाड़...युवक की मौत

Intro:शिलाई क्षेत्र के पनोग में पहाड़ी से फिसलने से महिला की मौत
बेहोशी की हालत में पहुंचाया था शिलाइ हॉस्पिटल
सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस गहनता से जांच में जुटी आसपास के लोगों से पूछताछBody:
जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के अंतर्गत पनोग में दर्दनाक हादसा आया सामने घास लेने पहुंची महिला पहाड़ी से गिरने से मौत मौके पर पहुंची शिलाइ पुलिस टीम जांच में जुटी
मिली जानकारी अनुसार आत्मो देवी पत्नी मांगी राम बीपीओ पनोग शिलाई मंगलवार शाम को महिला घासन में घास लेने पहुंचे अचानक पांव फिसलने से गहरी खाई में गिर गई कुछ देर बाद मौजूदा लोगों ने जब महिला ढलान में बेहोश देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को शिलाइ अस्पताल पहुंचाया।
शिलाई हस्पताल में तैनात वरिष्ठ डॉ पीयूष ने मृत घोषित कर दिया


Conclusion:डीएसपी सोमदत्त ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत शिलाई पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी उसके बाद महिला का शव को शिलाई अस्पताल पहुंचाया मृतक के शव का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.