ETV Bharat / state

सिंबलबाड़ा नेशनल पार्क में पहुंचे गजराज, सेल्फी लेने की कोशिश ना करें लोग - Simbalbada National Park paonta sahib

पांवटा साहिब के सिंबलबाड़ा नेशनल पार्क में दो हाथियों का जोड़ा आया है, जिसके चलते वन विभाग के कर्मचारी सतर्क हो गए हैं. वन विभाग की ओर से दोनों हाथियों की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. पांवटा की पुरुवाला पंचायत के अंतर्गत सिंबलवाडा नेशनल पार्क में 2019 में भी उत्तराखंड से हाथियों का जोड़ा पहुंचा था.

सिंबलबाड़ा नेशनल पार्क
सिंबलबाड़ा नेशनल पार्क
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 5:36 PM IST

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब के सिंबलबाड़ा नेशनल पार्क में दो हाथियों का जोड़ा आया है, जिसके चलते वन विभाग के कर्मचारी सतर्क हो गए हैं. जानकारी के अनुसार यह हाथी राजाजी नेशनल पार्क उत्तराखंड से आए हैं. वन विभाग की ओर से दोनों हाथियों की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है.

पांवटा की पुरुवाला पंचायत के अंतर्गत सिंबलवाडा नेशनल पार्क में 2019 में भी उत्तराखंड से हाथियों का जोड़ा पहुंचा था. गौरतलब है कि पलोहोडी गांव के लोगों के लिए आवाजाही का यही एकमात्र रास्ता है. गांव से लोग अपने रोजमर्रा के कामों के लिए पांवटा व नाहन आते-जाते है. ऐसे में दो हाथियों का जोड़ा आने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल वन विभाग की टीम व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहते हैं और हाथियों की हर मूवमेंट पर नजर रखते हैं

वीडियो रिपोर्ट.
पांवटा साहिब वन विभाग के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया कि हर साल इन दिनों राजाजी नेशनल पार्क उत्तराखंड से कई हाथी भोजन व अन्य चीजों की तलाश में जंगल के माध्यम से सिंबलबाड़ा नेशनल पार्क में आवाजाही करते हैं. उन्होंने बताया कि हाथी शांत स्वभाव के होते हैं और वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, लेकिन इनके साथ छेड़छाड़ करने पर यह नुकसान भी पंहुचा सकते है.
दो हाथियों का जोड़ा
दो हाथियों का जोड़ा

कुणाल अंग्रिश ने सिंबलबाड़ा जंगल के आसपास के लोगों से हाथी के जोड़े से छेड़खानी और सेल्फी न लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हाथी शर्मिला जानवर होता है और सड़कों पर कुछ देर रहने के बाद जंगल की तरफ निकल जाते है. उन्होंने कहा की वन विभाग के कर्मचारी हाथी के जोड़ों पर नजर रखे हुए है.

हाथियों का जोड़ा
हाथियों का जोड़ा

पढ़ें: भू-संपत्तियों की खरीद का मामला

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब के सिंबलबाड़ा नेशनल पार्क में दो हाथियों का जोड़ा आया है, जिसके चलते वन विभाग के कर्मचारी सतर्क हो गए हैं. जानकारी के अनुसार यह हाथी राजाजी नेशनल पार्क उत्तराखंड से आए हैं. वन विभाग की ओर से दोनों हाथियों की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है.

पांवटा की पुरुवाला पंचायत के अंतर्गत सिंबलवाडा नेशनल पार्क में 2019 में भी उत्तराखंड से हाथियों का जोड़ा पहुंचा था. गौरतलब है कि पलोहोडी गांव के लोगों के लिए आवाजाही का यही एकमात्र रास्ता है. गांव से लोग अपने रोजमर्रा के कामों के लिए पांवटा व नाहन आते-जाते है. ऐसे में दो हाथियों का जोड़ा आने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल वन विभाग की टीम व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहते हैं और हाथियों की हर मूवमेंट पर नजर रखते हैं

वीडियो रिपोर्ट.
पांवटा साहिब वन विभाग के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया कि हर साल इन दिनों राजाजी नेशनल पार्क उत्तराखंड से कई हाथी भोजन व अन्य चीजों की तलाश में जंगल के माध्यम से सिंबलबाड़ा नेशनल पार्क में आवाजाही करते हैं. उन्होंने बताया कि हाथी शांत स्वभाव के होते हैं और वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, लेकिन इनके साथ छेड़छाड़ करने पर यह नुकसान भी पंहुचा सकते है.
दो हाथियों का जोड़ा
दो हाथियों का जोड़ा

कुणाल अंग्रिश ने सिंबलबाड़ा जंगल के आसपास के लोगों से हाथी के जोड़े से छेड़खानी और सेल्फी न लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हाथी शर्मिला जानवर होता है और सड़कों पर कुछ देर रहने के बाद जंगल की तरफ निकल जाते है. उन्होंने कहा की वन विभाग के कर्मचारी हाथी के जोड़ों पर नजर रखे हुए है.

हाथियों का जोड़ा
हाथियों का जोड़ा

पढ़ें: भू-संपत्तियों की खरीद का मामला

Last Updated : Sep 9, 2020, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.