नाहन: शहर के सौंदर्यीकरण के नाम पर नाहन की सड़कों पर कुछ महीने पहले टाइल्स लगाने का काम जोरों से चला हुआ था. ज्यादतार स्थानों पर काम खत्म भी हो चुका है, लेकिन अब कई स्थानों पर ये टाइल्स लोगों के लिए सुविधा कम और परेशानी ज्यादा लेकर आई है.
दरअसल इस मुख्य सड़क पर जब टाइल्स लगाने का काम ठेकेदार द्वारा शुरू किया गया था, उसी समय स्थानीय लोगों द्वारा इस दिशा में प्रशासन द्वारा कार्रवाई की मांग की गई थी. स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां टाइल्स लगाने का कार्य योजनाबद्ध तरीके से नहीं हुआ है. अब मौजूदा समय की बात करें तो एक बरसात से ही यहां सड़क तालाब के रूप में तबदील हो चुकी है, जिससे यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इस स्थान पर पानी भरने के कारण किसी भी प्रकार के हादसे का भय भी बना हुआ है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि सौंदर्यीकरण के नाम पर टाइल्स लगाना सही काम है, लेकिन पूरे काम को सही तरीके से नहीं करने से अब ये स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. टाइल्स लगाने का जितना भी काम हुआ है, उसमें कई स्थानों पर टाइल्स काफी ऊपर-नीचे हैं. ऐसे में प्रशासन को संबंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.