पावंटा साहिब: शहर में एक बार फिर चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है. आलम यह है कि चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बीती रात पांवटा साहिब के एमसी कॉम्पलेक्स में दो दुकानों के ताले तोड़ नकदी और मोबाइल चोरी कर लिए गए.
स्थानीय दुकानदार परेशान
चोरी की घटना के बाद स्थानीय दुकानदार भी परेशान नजर आ रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. दुकानदार ने बताया कि आठ दिन पहले भी यहां पर एक दुकान पर भी चोरी हुई थी.
पुलिस को इस बारे में सूचना दी है लेकिन, अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोरों को पकड़ने के लिए गुहार लगाई है.
जल्द पकड़े जाएंगे चोर
पावंटा के डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि मौके पर पुलिस जवान पहुंचे हैं और मामले की जांच शुरु कर दी है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.