राजगढ़: शिक्षकों ने नई शिक्षा नीति के विरोध में आवाज बुलंद कर दी है. नई नीति के तहत किए जा रहे प्रावधानों से शिक्षक सहमत नजर नहीं आ रहे हैं. प्राथमिक शिक्षक संघ नारग ने नई शिक्षा निति के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के क्लस्टर को प्रधानाचार्य के अधीन करने का कड़ा विरोध किया है.
शिक्षकों ने किया नई शिक्षा नीति का विरोध
प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खण्ड नारग के अध्यक्ष नारायण दत्त शर्मा व महा सचिव पुष्पलता ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मुख्य शिक्षक को पहले ही क्लस्टर इंचार्ज बनाया गया है, जिनके अधीन पांच से दस स्कूल आते हैं. इसलिए प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाचार्य के अधीन करने से विरोधाभास उत्पन्न होगा जिसका की छोटे छोटे बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि क्लस्टर विद्यालयों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने पर प्राथमिक शिक्षक संघ कड़ा विरोध करता है और सरकार व विभाग से आग्रह करता है कि इसमें कोई भी बदलाव न किया जाए. प्राथमिक शिक्षक संघ ने बहुत ही संघर्ष के बाद अलग से निदेशालय को बनाया है, जिसके अधीन काम किया जा रहा है. इसलिए इसके अतिरिक्त इसमे कोई भी बदलाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, इसके लिए संघ किसी भी संघर्ष के लिए तैयार रहेगा.
ये भी पढ़े:- नए शैक्षणिक सत्र से लागू हो सकती है नेशनल एजुकेशन पॉलिसी, तैयारी में जुटा विभाग