ETV Bharat / state

शिमला सीट पर जुबानी जंग तेज, कश्यप बोले- सांसद रहते शांडिल रहे शहरी पर्सन, दुर्गम क्षेत्र में नहीं दिए दर्शन - लोकसभा चुनाव

सुरेश कश्यप ने कहा कि शांडिल सांसद रहते हुए शिलाई क्षेत्र के लिए कुछ नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि मुझ में भी अनुभव की कोई कमी नहीं है, मैं दो बार विधायक रहा हूं.

सुरेश कश्यप भाजपा प्रत्याशी
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 9:48 PM IST

नाहनः शिमला संसदीय सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि 2 बार सांसद रह चुके कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल पर भी निशाना साधा है. कश्यप ने शांडिल पर तंज कसते हुए कहा कि शंडिल 2 बार सांसद व एक बार प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे चुके हैं.

suresh kashyap
सुरेश कश्यप भाजपा प्रत्याशी

कश्यप ने कहा कि जिस तरीके से वह प्रचार कर रहे हैं, उससे वह कह सकते हैं कि सांसद रहते हुए कर्नल शांडिल ने शिलाई क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया. यही नहीं लोग भी उन्हें यह बता रहे हैं कि सांसद रहते हुए शांडिल के उन्हें कभी दर्शन नहीं हुए. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि जहां तक मेरे नए होने का सवाल है, तो उनमें भी अनुभव की कोई कमी नहीं है.

सुरेश कश्यप भाजपा प्रत्याशी

सुरेश कश्यप ने कहा कि वह 2 बार विधायक रहे हैं और मानते हैं कि उनमें किसी भी प्रकार के अनुभव की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर शिमला सीट से भाजपा की सीट जीतेगी. कश्यप ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है. बुधवार को उन्होंने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 14 बैठकों में शिरकत की थी और गुरुवार को वह शिलाई विधानसभा के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि जैसा लोगों का सहयोग मिल रहा है, उससे साफ है कि भाजपा इस बार भी भारी बहुमतों से यह चुनाव जीतेगी.

नाहनः शिमला संसदीय सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि 2 बार सांसद रह चुके कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल पर भी निशाना साधा है. कश्यप ने शांडिल पर तंज कसते हुए कहा कि शंडिल 2 बार सांसद व एक बार प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे चुके हैं.

suresh kashyap
सुरेश कश्यप भाजपा प्रत्याशी

कश्यप ने कहा कि जिस तरीके से वह प्रचार कर रहे हैं, उससे वह कह सकते हैं कि सांसद रहते हुए कर्नल शांडिल ने शिलाई क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया. यही नहीं लोग भी उन्हें यह बता रहे हैं कि सांसद रहते हुए शांडिल के उन्हें कभी दर्शन नहीं हुए. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि जहां तक मेरे नए होने का सवाल है, तो उनमें भी अनुभव की कोई कमी नहीं है.

सुरेश कश्यप भाजपा प्रत्याशी

सुरेश कश्यप ने कहा कि वह 2 बार विधायक रहे हैं और मानते हैं कि उनमें किसी भी प्रकार के अनुभव की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर शिमला सीट से भाजपा की सीट जीतेगी. कश्यप ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है. बुधवार को उन्होंने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 14 बैठकों में शिरकत की थी और गुरुवार को वह शिलाई विधानसभा के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि जैसा लोगों का सहयोग मिल रहा है, उससे साफ है कि भाजपा इस बार भी भारी बहुमतों से यह चुनाव जीतेगी.

शांडिल पर कश्यप का तंज, सांसद रहते हुए कभी नहीं हुए शिलाई के लोगों को उनके दर्शन 
-सांसद रहते हुए शांडिल ने नहीं किया कोई काम, जनता को भी नहीं हुए उनके दर्शन
-नए होने के बाद भी मुझमें अनुभव की नहीं कोई कमी, निश्चित तौर पर जीते सीट 
नाहन। शिमला सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए 2 बार सांसद रह चुके कांगे्रस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल पर भी निशाना साधा है। कश्यप ने शांडिल पर तंज कसते हुए कहा कि शंडिल दो बार सांसद व एक बार प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे चुके हैं। जिस तरीके से वह प्रचार कर रहे हैं, उससे वह कह सकते हैं कि सांसद रहते हुए कर्नल शांडिल ने शिलाई क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। यही नहीं लोग भी उन्हें यह बता रहे हैं कि सांसद रहते हुए शांडिल के उन्हें कभी दर्शन नहीं हुए। बीजेपी प्रत्याशी ने कहा जहां तक मेरे नए होने का सवाल है, तो उनमें भी अनुभव की कोई कमी नहीं है। दो बार मैं भी विधायक रहा हूं और वह नहीं मानते कि उनमें किसी भी प्रकार के अनुभव की कोई कमी है। निश्चित तौर पर भारी बहुमतों से बीजेपी शिमला सीट जीतेगी। कश्यप ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। पिछले कल उन्होंने पांवटा साहिब विस क्षेत्र में 14 बैठकों में शिरकत की और आज वह शिलाई विधानसभा के दौरे पर है। जैसा लोगों का सहयोग मिल रहा है, उससे साफ है कि बीजेपी इस बार भी भारी बहुमतों से यह चुनाव जीतेगी। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.