पांवटा साहिब: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि हिमाचल में भी अब सोलर प्लांट का प्रपोजल तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि सोलर पैनल का सबसे बड़ा फायदा है कि इससे हम पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना बिजली उत्पन्न करते हैं.
लाइन में है 35 मेगावाट का प्रपोजल: सुखराम चौधरी
मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि अभी तक हिमाचल में जितने भी सोलर प्लांट लगे हैं 22 मेगावाट के लगे हैं, 35 मेगावाट का प्रपोजल अभी लाइन में है. सौर ऊर्जा भविष्य की ऊर्जा है और इसका इस्तेमाल करके आप पर्यावरण को होने वाली क्षति रोक सकते हैं. इसी के साथ बिजली के भारी बिल से छुटकारा भी पाया जा सकता है.
सौर ऊर्जा क्या है ?
सौर ऊर्जा वह ऊर्जा है जो सीधे सूर्य से प्राप्त की जाती है. वैसे तो सौर ऊर्जा का इस्तेमाल पेड़-पौधों, जीव जंतुओं एवं जलवायु द्वारा विभिन्न स्तर पर किया जाता है लेकिन आजकल सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पन्न करने का भी प्रचलन बढ़ गया है. सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पन्न करने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाता है.
सौर ऊर्जा प्रदूषण मुक्त है
बिजली या अन्य ऊर्जा के स्त्रोत को उत्पन्न करने के दौरान कुछ ना कुछ प्रदूषण होता ही है और यह प्रदूषण से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है. वहीं, दूसरी ओर सौर ऊर्जा की उत्पत्ति में ऐसी कोई मुश्किल सामने नहीं आती है.
ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों में छुट्टियों के कैलेंडर में बदलाव की मांग, शिक्षा विभाग ने शिक्षक संघों से मांगे सुझाव