पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब 3 राज्यों की सीमा द्वार स्थित है. यहां बाहरी लोगों का आना-जाना बराबर लगा रहता है. पुलिस अधिक्षक की मुहिम को साकार करने के लिए डीएसपी, एसचओ खुद सड़कों पर उतरकर मोर्चा संभाल रहे हैं और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध कर रहे हैं.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शासन और प्रशासन लोगों से लगातार सावधानियां बरतने अपील कर रही है. कुछ लोगों पर सरकार के अपील का भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है. बिना फेस मास्क के बाजार में घूमते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर पांवटा पुलिस ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने खुद लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क का उपयोग करें, एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें. बाजार में सामान खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें.
पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने नियमों की अवहलेना करने वालों को सख्त चेतावनी दी है. एसपी ने कहा कि मास्क न पहनने पर 500 से 5000 रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है. पुलिस नहीं चाहती की नियमों की पालना के लिए सख्ती बरतें, लोग खुद ही समझदार है. उन्होंने लोगों से पुलिस की सहयोग की अपील करते हुए सावधानी बरतने को कहा है.