नाहनः नगर निकाय एवं पंचायतीराज चुनाव के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने विधायक बिंदल पर कर्मचारियों को धमकाने के आरोप जड़े हैं. यहां तक की आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान पंचायतों में सोलर लाइटें वितरित करने की बात भी कही है. सोलंकी ने प्रशासन से इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है.
कर्मचारियों को दी जा रही है धमकियां
नाहन में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय सोलंकी ने कहा कि इन चुनाव में भाजपा के नेता व प्रत्याशी बौखलाहट में आ गए हैं, क्योंकि कहीं कांग्रेस प्रत्याशियों के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं तो कहीं कर्मचारियों को धमकियां दी जा रही है. यहां तक कि नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल व्यक्तिगत तौर पर सरकारी कर्मचारियों को धमका रहे हैं. यही नही कईं कर्मचारी ऐसे हैं, जो भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. चुनाव आचार संहिता सभी के लिए बराबर होनी चाहिए.
आचार संहिता के बीच बांटी जा रही पंचायतों में सोलर लाइटें
सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस समर्थित कर्मचारी भी हैं, लेकिन पार्टी उन्हें शामिल नहीं करती. यहां तक की जब कांग्रेस की सरकार होती है, तब भी नही. क्योंकि कर्मचारियों का जो कार्य है वह अपना कार्य करें. कर्मचारियों के मत का अधिकार अपना है. सोलंकी ने आरोप लगाया कि पंचायतीराज चुनाव में पोस्टल बैलट इत्यादि में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगनी है, उनसे भी भाजपा के नेता संपर्क साधने के साथ-साथ दबाव बनाने में जुटे हुए हैं, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.
सोलंकी ने आरोप लगाया कि आचार संहिता के बीच पंचायतों में सोलर लाइटें भी बांटी जा रही है. हर तरह के कर्मचारी चुनावी प्रचार कर रहे हैं. लिहाजा प्रशासन को चाहिए कि इस तरह के मामलों पर रोक लगाई जाए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने आगामी नगर निकाय व पंचातयीराज चुनाव में कांग्रेस की जीत का भी दावा किया है.
ये भी पढ़ें: बर्थ-डे स्पेशल: सीएम ने दोस्तों से कहा था...मूंछ नहीं कटवाउंगा, इनसे समझौता नहीं हो सकता