नाहनः पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए सिरमौर जिला पुलिस ने सभी लाइसेंस धारकों से अपने हथियार जमा करवाने की अपील की है. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के बाद जिला के एसपी ने सभी संबंधित पुलिस थानों और पुलिस चौकियों को इस बारे में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
बता दें कि उपचुनाव के मद्देनजर जिला सिरमौर में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है. इसी के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर के आदेशों के बाद श्रम और पुलिस ने लोगों से 28 सितंबर से पहले लाइसेंसी हथियार जमा करवाने की अपील की है. यह आदेश पच्छाद विधान सभा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे जिला सिरमौर के लिए जारी किए गए हैं.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के मुताबिक जिला सिरमौर के सभी लाइसेंस धारकों से कहा गया है कि आगामी 3 दिनों में अपने हथियारों को पुलिस थाना और पुलिस चौकी में जमा करवाएं. आचार संहिता लागू होने के बाद हथियार अपने पास रखना गैर कानूनी है. आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि यह आदेश जिला के सभी लाइसेंसी धारको के लिए लागू किए गए हैं.