सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. नशो तस्करों पर नकेल कसने के लिए हिमाचल पुलिस लगातार अभियान चलाती रहती है. इस कड़ी में जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने अफीम डोडे की बड़ी खेप के साथ बाइक सवार 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 5.542 किलोग्राम अफीम डोडा मिला. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माजरा थाना पुलिस की टीम देर रात गश्त पर तैनात थी. इसी बीच टीम जब सिम्बलवाड़ा चेक पोस्ट से करीब 200 मीटर पुरुवाला की तरफ टीम पहुंची तो वहां पुरुवाला की ओर से कच्ची सड़क पर एक बाइक आते दिखाई दी. जैसे ही पुलिस की गाड़ी बाइक से 20 मीटर की दूरी पर पहुंची, तो बाइक पर दो लोग सवार दिखाई दिए. जिनके बीच में एक सफेद रंग का बोरा रखा था.
पुलिस को आता देख दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से नीचे उतरे और भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया. दोनों आरोपियों ने पुलिस को अपना नाम तारिफ (24) और यामीन (35) बताया. दोनों पांवटा साहिब के रहने वाले थे. इस दौरान पुलिस ने बाइक से नीचे गिरे प्लास्टिक बोरा को खोलकर चेक किया, तो उसके अंदर अफीम के सूखे डोडे बरामद हुए. जिसका वजन 5.542 किलोग्राम था. पांवटा साहिब डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दोनों से आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.