पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में पुलिस प्रशासन ने नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ रखा है. जिसके तहत आए दिन नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. बावजूद इसके प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. इसी के तहत पांवटा साहिब में पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो अलग-अलग मामलों में नशे की बड़ी खेप बरामद की है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पांवटा साहिब पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में स्पेशल डिटेक्शन सेल टीम ने रूटीन चेकिंग के दौरान नशा तस्करी के आरोप में मोहम्मद शफीउद्दीन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 1920 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किए हैं. वहीं, आरोपी के खिलाफ पुलिस पांवटा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.
दूसरे मामले में पुरुवाला पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर को नशे की खेप के साथ पकड़ा. पुलिस की टीम पुरुवाला बाजार में गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस की टाम पास में एक महेन्द्र ठाकुर बार एंड रेस्टोरेंट पुरुवाला पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम कपिल देव (उम्र 38 साल) है, उसकी मोटरसाइकिल पर नशे की बड़ी खेप है.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम एक्शन मोड में आ गई और फौरन मौके पर पहुंची. जहां तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया की मोटरसाइकिल की टंकी पर एक काले भूरे रंग का पिट्ठू बैग रखा हुआ था. जिसमें से पुलिस ने 6 ग्राम चरस बरामद की. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है. मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने की है.
ये भी पढ़ें: मंडी में बढ़ रहा नशे का काला कारोबार, पुलिस द्वारा बरामद चरस और चिट्टे के आंकड़ें कर देंगे हैरान