पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में मानसून के शुरू होते ही नदी-नाले उफान पर है. प्रदेश में भारी बारिश से कई सड़के प्रभावित है. ऐसे में सिरमौर प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए है. डीसी सिरमौर आरके परूथी और पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने लोगों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं.
डीसी सिरमौर और पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने मिलकर कोरोना संक्रमित व नशा तस्करों की रकवरी के लिए विभाग के अधिकारियों व कर्माचारियों के साथ बैठक करके रणनीति तैयार की है. साथ ही कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे है.
पुलिस ने नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए भी नशा मुक्त सिरमौर की मुहिम शुरू की, जिससे इन दिनों नशा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पांवटा साहिब में नाकों पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है.
उपायुक्त सिरमौर आरके परुथी ने बताया कि आयुष काढ़ा से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी ज्यादा हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को अच्छा भोजन, स्वच्छ पानी और फ्रूट इत्यादि सभी सुविधाएं प्रदान करवाई जा रही है ताकि जिले में कोरोना पेशेंट का रिकवरी रेट ज्यादा हो सके. साथ ही जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने लगी है. कोविड-सेंटर के बाहर प्रशासन की टीम में हमेशा तैनात रहती है, जिससे किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न ना हो सके.
पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पिछले 1 महीने में पुलिस टीम ने स्मैक, चिट्टा, गांजा, अवैध शराब, कच्ची गैंबलिंग शराब, नशा तस्कर आदि पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई है. पुलिस ने 15000 लीटर अवैध लाहन को नष्ट किया गया है.
अवैध माइनिंग से डेढ़ लाख का जुर्माना वसूला गया है. ट्रैफिक में कानून के नियमों का उल्लंघन करने वालों से पांवटा साहिब में लगभग तीन लाख से अधिक का जुर्माना वसूल लिया गया है. 1 महीने में दर्जनों नशा तस्करों को सलाखों के पीछे धकेला गया है.
पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि नशा मुक्त सिरमौर की मुहिम के चलते सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश पारित किए गए हैं. नशा माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा. इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर CM जयराम ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट की ये कविता