पांवटा साहिब: हिमाचल की सीमाओं पर फ्रंट लाइन पर काम कर रहे पुलिस जवान, पटवारी और तकनीकी सहायकों के लिए पीपीई किट, मास्क, सेनिटाइजर, उपलब्ध करवाने के लिए वीरवार शाम को ब्लॉक ऑफिसर मौके पर पहुंचे. ब्लॉक ऑफिसर ने नाकों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान ब्लॉक ऑफिसर ने सभी जवानों को दिशा निर्देश भी दिये. इस मौके पर युवा थाना प्रभारी संजय शर्मा भी मौजूद रहे.
आधा दर्जन नाकों पर पुलिस जवानों की तैनात
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सिरमौर प्रशासन ने आधा दर्जन नाकों पर पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं.
जवानों को पीपीई किट, मास्क, सेनिटाइजर की दी सुविधा
पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले पांच नाकों का निरीक्षण करने का जिम्मा ब्लॉक ऑफिसर के कंधों पर आ गया है. गौरव धीमान ने मौके का निरीक्षण किया मौके पर तैनात सभी जवानों को पीपीई किट, मास्क, सेनिटाइजर, इत्यादि सुविधा उपलब्ध करवाई. ब्लॉक ऑफिसर ने सभी जवानों को दिशा निर्देश भी दिए कि पैदल चल रहे राहगीरों को पूछताछ करके एंट्री दी जाए और वाहन चालकों को बिना ई-पास के प्रवेश ना दिया जाए.
संवेदनशील नाकों का जिम्मा ब्लॉक ऑफिसर के हवाले
गौरतलब है कि पांवटा साहिब में एसडीएम तहसीलदार का पद खाली होने की वजह से पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील नाकों का जिम्मा अब ब्लॉक ऑफिसर गौरव धीमान के कंधों पर आ गया है.
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए रणनीति
जिसको लेकर अब ब्लॉक ऑफिसर भी कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए रणनीति बना रहे हैं और नाकों पर तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ तालमेल बिठाकर खतरनाक वायरस की चेन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अच्छी खबर...पांगी में तीन शावकों के साथ दिखाई दी मादा बर्फानी तेंदुआ