ETV Bharat / state

नाहन में संविधान बचाओ दिवस पर सेमिनार का आयोजन, कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा - दलित शोषण मुक्ति मंच सिरमौर

दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर कमेटी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती से एक दिन पूर्व मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में एक सेमिनार का आयोजन किया. सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि आज देश में संविधान पर भी हमले हो रहे हैं. संविधान को बदलने की भी साजिश हो रही है. संविधान के मूल उद्देश्यों पर भी हमले हो रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में देश के अंदर दलितों पर अत्याचार भी बढ़े हैं.

Seminar organized on Save Constitution Day in Nahan
नाहन में संविधान बचाओ दिवस पर सेमिनार का आयोजन
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 9:42 PM IST

नाहनः दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर कमेटी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती से एक दिन पूर्व मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में एक सेमिनार का आयोजन किया. संविधान बचाओ विषय को लेकर आयोजित इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा विशेष रूप से मौजूद रहे. साथ ही विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भी इस सेमिनार में हिस्सा लिया.

संविधान पर हमले के आरोप

सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि आज देश में संविधान पर भी हमले हो रहे हैं. संविधान को बदलने की भी साजिश हो रही है. संविधान के मूल उद्देश्यों पर भी हमले हो रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में देश के अंदर दलितों पर अत्याचार भी बढ़े हैं.

वीडियो.

मेहरा ने बताया कि सेमिनार के माध्यम से आज यह संकल्प लिया जा रहा है कि डॉ. भीमराव के सपनों को साकार करने के लिए दलित शोषण मुक्ति मंच के माध्यम से हिमाचल सहित सिरमौर जिला के अंदर संबंधित विषयों पर चर्चा होगी, बल्कि लोगों के बीच जाकर जागरूक करते हुए इन मुद्दों को लेकर आने वाले समय में एक आंदोलन खड़ा करें और संविधान की रक्षा करने में आगे बढ़ें.

ये भी पढ़ेंः- दीपाली जसवाल बनी मंडी की प्रथम नागरिक, वीरेंद्र भट्ट संभालेंगे डिप्टी मेयर की जिम्मेदारी

नाहनः दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर कमेटी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती से एक दिन पूर्व मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में एक सेमिनार का आयोजन किया. संविधान बचाओ विषय को लेकर आयोजित इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा विशेष रूप से मौजूद रहे. साथ ही विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भी इस सेमिनार में हिस्सा लिया.

संविधान पर हमले के आरोप

सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि आज देश में संविधान पर भी हमले हो रहे हैं. संविधान को बदलने की भी साजिश हो रही है. संविधान के मूल उद्देश्यों पर भी हमले हो रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में देश के अंदर दलितों पर अत्याचार भी बढ़े हैं.

वीडियो.

मेहरा ने बताया कि सेमिनार के माध्यम से आज यह संकल्प लिया जा रहा है कि डॉ. भीमराव के सपनों को साकार करने के लिए दलित शोषण मुक्ति मंच के माध्यम से हिमाचल सहित सिरमौर जिला के अंदर संबंधित विषयों पर चर्चा होगी, बल्कि लोगों के बीच जाकर जागरूक करते हुए इन मुद्दों को लेकर आने वाले समय में एक आंदोलन खड़ा करें और संविधान की रक्षा करने में आगे बढ़ें.

ये भी पढ़ेंः- दीपाली जसवाल बनी मंडी की प्रथम नागरिक, वीरेंद्र भट्ट संभालेंगे डिप्टी मेयर की जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.