नाहन: चंडीगढ़-कालाअंब व पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाइवे-7 पर नाहन से करीब 6 किलोमीटर दूर खजुरना पुल के पास चलती नागरा कोच बस पर चट्टान टूट कर गिर गई, जिससे हादसे में दो महिला सहित 4 घायल हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब से नाहन आ रही बस पर अचानक चट्टान टूट कर बस के ऊपर गिर गई, जिससे हादसे में दो महिलाएं घायल हो गईं. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
![rock fall on bus in nahan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/gayal-11554379318579-86_0404email_00476_157.jpg)
एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.