ETV Bharat / state

सड़क किनारे खड़े वाहन बने परेशानी, एसडीएम से स्थाई हल करने की मांग

पांवटा साहिब में सड़क किनारे खड़े और तेज रफ्तार वाले वाहन भी आमजन की परेशानी व हादसों का कारण बन रहे हैं. शिवपुर के स्थानीय निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज एसडीएम पांवटा साहिब को एक ज्ञापन सौंपा है और इस समस्या का स्थाई हल करने की मांग की है. वहीं, एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया के जल्द ही आरटीओ सिरमौर सोना चौहान को बुलाकर अहम बैठक की जाएगी और समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

Residents of Paonta Sahib met the SDM
फोटो
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 5:08 PM IST

पांवटा साहिब: सड़क किनारे खड़े और तेज रफ्तार वाले वाहन आमजन की परेशानी व हादसों का कारण बन रहे हैं. इसी समस्या के समाधान के लिए शिवपुर के स्थानीय निवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने आज एसडीएम पांवटा साहिब को एक ज्ञापन सौंपा है, लोगों ने मांग की है कि सड़क किनारे खड़े वाहन और तेज रफ्तार वाले वाहनों की वजह से होने वाले हादसों पर अंकुश लगाने के लिए शीघ्र अति शीघ्र कोई सकारात्मक समाधान निकाला जाए.

एसडीएम से समस्या का स्थाई हल करने की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात को हाइवे पर लोग गाड़ियां खड़े कर देते हैं, जिसके कारण हाइवे पर हादसे का डर बना रहता है, क्योंकि तेज गति से चलने वाले वाहन हाइवे पर खड़े इन वाहनों को देख नहीं पाते और हादसे का शिकार हो जाते हैं.

वीडियो

इसी प्रकार का एक मामला गत महीने शिवपुर में सामने आया था जहां पर एक ट्रक देर रात्रि घर की दीवार को रौंदता हुआ अंदर जा घुसा, जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ. लोगों ने एसडीएम से मांग की है कि इस समस्या का कोई स्थाई हल निकाला जाए, ताकि लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके.

क्या कहना है एसडीएम का

वहीं, एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया के जल्द ही आरटीओ सिरमौर सोना चौहान को बुलाकर अहम बैठक की जाएगी और समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- दुर्लभ वन्य प्राणियों की सैरगाह बना हिमाचल, मिली ये सुखद खबर

पांवटा साहिब: सड़क किनारे खड़े और तेज रफ्तार वाले वाहन आमजन की परेशानी व हादसों का कारण बन रहे हैं. इसी समस्या के समाधान के लिए शिवपुर के स्थानीय निवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने आज एसडीएम पांवटा साहिब को एक ज्ञापन सौंपा है, लोगों ने मांग की है कि सड़क किनारे खड़े वाहन और तेज रफ्तार वाले वाहनों की वजह से होने वाले हादसों पर अंकुश लगाने के लिए शीघ्र अति शीघ्र कोई सकारात्मक समाधान निकाला जाए.

एसडीएम से समस्या का स्थाई हल करने की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात को हाइवे पर लोग गाड़ियां खड़े कर देते हैं, जिसके कारण हाइवे पर हादसे का डर बना रहता है, क्योंकि तेज गति से चलने वाले वाहन हाइवे पर खड़े इन वाहनों को देख नहीं पाते और हादसे का शिकार हो जाते हैं.

वीडियो

इसी प्रकार का एक मामला गत महीने शिवपुर में सामने आया था जहां पर एक ट्रक देर रात्रि घर की दीवार को रौंदता हुआ अंदर जा घुसा, जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ. लोगों ने एसडीएम से मांग की है कि इस समस्या का कोई स्थाई हल निकाला जाए, ताकि लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके.

क्या कहना है एसडीएम का

वहीं, एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया के जल्द ही आरटीओ सिरमौर सोना चौहान को बुलाकर अहम बैठक की जाएगी और समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- दुर्लभ वन्य प्राणियों की सैरगाह बना हिमाचल, मिली ये सुखद खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.