पांवटा साहिब: नागरिक संशोधन अधिनियम बिल (NRC) के समर्थन में बद्रीनगर स्थित शिव मंदिर से पांवटा नगरपालिका मैदान तक रैली का आयोजन किया गया. बिल के समर्थन में सैकड़ों लोग सड़कों पर नजर आए.
बता दें कि एक ओर जहां देशभर में सीएए और एनआरसी को लेकर खूब विरोध प्रदर्शन हुए. वहीं, अब इन बिल और कानून के समर्थन मे भी लोग सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक करने में लगे हैं. भाजपा ने बिल व कानून के प्रति फैले कथित भ्रम को दूर करने के लिए रैलियां निकालकर जनता को उक्त कानून के फायदे बताने का अभियान शुरू किया है.
बुधवार को पांवटा साहिब में भाजपा पांवटा सहित विभिन्न हिंदू व धार्मिक संगठन सीएए-एनसीआर के समर्थन मे सड़कों पर उरें. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और विधायक चौधरी सुखराम सहित आरएसएस की विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधि कार्यकर्ता, स्थानीय राष्ट्रवादी-सामाजिक संगठन, भाजपा पांवटा और नाहन के कार्यकर्ता और जनता शामिल रही.
कार्यकर्ताओं ने एनआरसी व सीएए का विरोध करने वालों के खिलाफ भी जोरदार नारेबाजी की और उक्त कानून के फायदे बताए. नगर परिषद मैदान मे विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और विधायक पांवटा साहिब सुखराम चौधरी ने कहा कि यह कानून भारत के लोगों को उनका हक दिलाने का कानून है. इसमें अल्पसंख्यक के साथ-साथ सभी को फायदा ही होगा. सुखराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस इस मामले में लोगों को गुमराह कर राजनीति कर रही है.