नाहन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल संरक्षण अभियान के तहत सिरमौर जिला में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. इस कार्य में रेणुका विकासखंड की महीपुर पंचायत आगे आई है. पंचायत में जहां रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए टैंक बनाने का कार्य चल रहा है, वहीं कई लोगों ने इस तरह के टैंकों का निर्माण कर भी लिया है, जिसमें हजारों लीटर वर्षा के पानी का संग्रहण किया जा चुका है.
दरअसल वर्षा का यह पानी पाइप के माध्यम से टैंक में डालकर संग्रहित किया जाता है. फिर जरूरत के अनुसार फसलों व पशुओं के लिए इस पानी का प्रयोग किया जा रहा है. यहां लोग इस पानी में चूना डाल देते हैं जिससे यह पानी काफी दिनों तक चलता है और इसका शुद्धिकरण भी हो जाता है.
पंचायत के लोगों की माने तो महीपुर पंचायत में बेचड़ का बाग जैसे क्षेत्र है, जहां पानी का कोई प्राकृतिक स्त्रोत भी नहीं है. गर्मियों में यहां अक्सर पानी का संकट हो जाता है. इसी को देखते हुए अब यहां रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक बनाए जा रहे हैं और जल संरक्षण किया जा रहा है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए महीपुर पंचायत के प्रधान सतपाल मान ने बताया कि पूरी पंचायत में कई घरों में रूफ हार्वेस्टिंग के तहत टैंक बनाए गए हैं और कहीं निर्माणाधीन है. इस जल से लोगों को बहुत लाभ हो रहा है. एक तो खेतों में सिंचाई की जाती है, दूसरे पशुओं को पिलाने के काम आता है और जल संकट की हालत में इसे शुद्ध करके पीने योग्य भी बनाया जा सकता है.उन्होंने केंद्र सरकार के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए आशा जताई कि जल्द ही सभी लोग इस अभियान से जुड़कर लाभान्वित होंगे.
वहीं ग्रामीण केआर भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने एक बड़ा टैंक वर्षा पानी के संचय को बनाया हुआ है और उन्हें बहुत लाभ भी मिल रहा है. इससे उनके खेतों में सिंचाई आसानी से हो जाती और अन्य कार्यों में भी यह जल प्रयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को जल संरक्षण व खासतौर पर बारिश के जल को संचय करने में आगे आना चाहिए. यह जल सबसे शुद्ध होता है और कई कामों में प्रयोग भी हो जाता है.
उल्लेखनीय है कि यह पंचायत रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर बहुत प्रयास कर रही है और लोग लगातार इस जल के महत्व को समझकर जल संचय में आगे आ रहे हैं जोकि जल संरक्षण की ओर एक अच्छा कदम माना जा सकता है.