नाहन: जिले के गिरिपार क्षेत्र के गत्ताधार के साथ सटी सांगना पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क पर घटिया निर्माण सामग्री लगाने पर लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए.
दरअसल इन दिनों गत्ताधार से सांगना सड़क को पक्का करने का कार्य चल रहा है. सड़क निर्माण कार्य के दौरान टारिंग उखड़ने के कारण ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ हल्ला बोला. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई दिन से सड़क का कार्य चल रहा है, लेकिन सड़क पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे सड़क टूट रही है.
इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क का कार्य भी रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने एक ठेकेदार को टारिंग कार्य आवंटित किया है, मगर सड़क पर घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही है. सड़क पर बिछी मिट्टी में ही ठेकेदार के कर्मी तारकोल बिछाने में जुटे हैं. ग्रामीणों ने चेताया कि जब तक विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते, तब तक सड़क का कार्य बंद रखा जाएगा.