नाहन: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने गुरुवार को नाहन के कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं, प्रलोभन के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं पर भी सख्त टिप्पणी की.
कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी फिर से उठ खड़ी हुई है. वहीं, भाजपा देश को कांग्रेस मुक्त बनाने की बात कर रही है. कांग्रेस मुक्त भारत कहना भाजपा की तानाशाही सोच का परिचायक है. उन्होंने कहा कि एक अच्छे लोकतंत्र के लिए एक मजबूत विपक्ष की जरूरत होती है, लेकिन बीजेपी की मंशा देश में विपक्ष को खत्म करने की है.
ये भी पढ़ें-राजधानी से सटे इलाके में सरकारी स्कूल के हाल: 45 साल पुरानी जर्रर बिल्डिंग में पढ़ रहे सैकड़ों बच्चे
राठौर ने कहा कि गोवा में जो हुआ, वे सबके सामने है कि किस तरह से कांग्रेस के विधायकों को प्रलोभन देकर बीजेपी पार्टी में शामिल किया गया. हाल ही में कनार्टक में अल्पमत की सरकार ने बहुमत हासिल किया. प्रलोभन व लालच देकर कांग्रेस पार्टी के विधायकों को बीजेपी में शामिल किया गया. उन्होंने आशंका जाहिर की कि शायद यही कोशिश अब बीजेपी मध्यप्रदेश व राजस्थान में भी होने वाले हैं.
राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से जो लोग जा रहे हैं, ये वो लोग हैं, जिन्होंने सत्ता का फायदा उठाया. इस तरह की लालची प्रवृति के नेता अगर कांग्रेस छोड़कर जाना चाहते हैं, तो उनके लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं, लेकिन वे इस बात को याद रखें कि आज कांग्रेस पार्टी के साथ जो खड़ा होगा, वही पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता व हितैषी है. उन्होंने दावा कि समय बदलेगा, देश में परिवर्तन होगा और कांग्रेस सरकार बनाएगी. जो लोग प्रलोभन के साथ भाजपा में शामिल हुए, उन नेताओं के लिए पार्टी के दरवाजे बंद मिलेंगे.
ये भी पढ़ें-कांगड़ा में IPH विभाग की लापरवाही, गंदी नालियों से पीने के पाइपों की हो रही निकासी