पांवटा साहिब: जिला सिरमौर की नदियों में खनन करने वाले तस्कर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. कानून को ताक पर रखकर आए दिन माफियां नदियों में अवैध रूप से खनन कर रहे हैं. जिसके चलते सिरमौर पुलिस ने खनन माफियाओं पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है.
पूरुवाला थाना प्रभारी की टीम ने गिरी नदी में अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर और टिप्पर चालकों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस टीम ने गुरुवार को नौ ट्रैक्टर और चार टिप्पर के चालान काटकर करीब 53,000 रुपये का जुर्माना वसूला किया. पुलिस की इस कार्रवाई से गिरी नदी से अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर चालकों पर हड़कंप मच गया है.
बता दें कि पांवटा साहिब के मानपुर और देवड़ा में पिछले कई दिनों से खनन माफिया गिरी नदी को छलनी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे. चंद सिक्कों के लालच में गिरी नदी की छाती पर धड़ल्ले से खनन का काम किया जा रहा था. कुछ ग्रामीणों ने पुरुवाला पुलिस टीम को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुरुवाला थाना प्रभारी ने नदी में खनन कर रहे ट्रैक्टर और टिप्परों चालकों के चालान काट कर मोटी रकम वसूल की.
इस दौरान थाना प्रभारी विजय रघुवंशी ने ट्रक चालकों को नदी में इस तरीके से अवैध खनन ना करने की चेतावनी दी. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. पुरुवाला पुलिस टीम ने अवैध खनन चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वहीं, गुरुवार को पुलिस ने 9 ट्रैक्टरों और टिप्परों से 53000 का जुर्माना वसूल किया.
ये भी पढ़ें: सावन मास में लोगों की सरकार से मांग, खोले जाएं मंदिर के कपाट