सिरमौर: पंचायत चुनाव को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने रणनीति तैयार की है. 17, 19 और 21 जनवरी को पंचायत चुनाव के लिए वोटिग होनी है, इसी को लेकर एसपी सिरमौर ने पुलिस को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी जवान चुनाव में कोताही ना बरते. सभी नाकों पर पुलिस जवानों की कड़ी निगरानी रहेगी.
क्या कहते है SP सिरमौर खुशाल चंद शर्मा
एसपी ने कहा कि नगर परिषद चुनाव में पुलिस जवान व्यस्त थे. अब पूरा ध्यान पंचायती चुनाव पर दिया जाएगा. जिसके लिए उन्होंने पूरे जिले में अपनी तैयारी कर ली है, ताकि पूरे जिले में किसी भी तरह की कोई परेशानियां चुनाव में ना हो. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव में शराब या अन्य नशीली वस्तुओं पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने एक स्पेशल टीम गठित की है, तथा नाकों पर व बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. इसके साथ ही पुलिस की टीम पेट्रोलिंग भी करेगी.
जिला सिरमौर नशा मुक्त बनाने का प्रयास
पुलिस अधीक्षक खुशाल चंद शर्मा ने कहा कि वह खुद सिरमौर जिले के सभी संवेदनशील नाकों का जायजा कर रहे हैं, वहीं उन्होंने जिला के सभी जनमानस से अपील की है कि नशीले पदार्थों की तस्करी करने की सूचना पुलिस को दें ताकि जिला सिरमौर नशा मुक्त बनाया जा सके.