पांवटा साहिब: सब डिवीजन के तहत माजरा पुरुवाला की टीम ने नए वर्ष का आगाज होते ही नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई है. पुलिस टीम ने नाके के दौरान अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए शराब और कैप्सूल को दबोचा है. मिली जानकारी के अनुसार थाना पुरुवाला के तहत पुलिस ने एक कार से 72 बोतल अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत पुरुवाला थाना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बीते वीरवार देर रात पुलिस की टीम एएसआई भगत राम के नेतृत्व में गश्त पर थी. इस दौरान मेहरूवाला में पुलिस टीम ने मारुति कार (एचपी02 के 6665) पूछताछ के लिए रोका. जब गाड़ी को चैक किया गया तो 72 बोतल शराब की बरामद की.
मामला थाना माजरा के तहत पुलिस धौलाकुआं स्थित एक रेस्तरां से 18 बोतल अवैध शराब बरामद की है. गौरतलब है कि बीते वीरवार रात्रि माजरा पुलिस की टीम ने एएसआई राजपाल के नेतृत्व में धौलाकुआं के एक निजी रेस्तरां में छापेमारी की. इस दौरान रेस्तरां से वीरेंद्र लाल निवासी चमोली, उत्तराखंड के कब्जे से 18 बोतल अवैध देसी शराब की बरामद की गई.
तीसरा मामला पांवटा साहिब के तहत सामने आया है. यहां बहराल नाके के दौरान एक व्यक्ति से जांच के दौरान 600 नशीले कैप्सूल बरामद किए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. वहीं, मौके पर पहुंचे डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि व्यक्ति हरियाणा का रहने वाला है. वह नशे की खेप पांवटा साहिब पहुंचा रहा था.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि उनकी टीम ने पिछले दो दिनों में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. उनके अंतर्गत थाना क्षेत्र में अलग-जगह शराब और कैप्सूल पुलिस टीम ने बरामद किए हैं.