नाहन: सिरमौर जिले में देर रात एक पिकअप गाड़ी खाई में गिर गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सोलन अस्पताल पहुंचाया गया. हादसा बीती मध्य रात्रि करीब 1 बजे उपमंडल राजगढ़ के तहत सोलन-नेरीपुल मार्ग में शिलाबाग के समीप पेश आया. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. (Pickup fell into ditch in Sirmaur) (Road accident in Sirmaur)
जानकारी के अनुसार पिकअप शिलाबाग के समीप गहरी खाई में जा गिरी. पिकअप में चार लोग सवार थे. इनमें से भूपेंद्र ठाकुर पुत्र तारा सिंह व आदर्श ठाकुर पुत्र स्व. मोहर सिंह निवासी गांव क्लयोपाब तहसील राजगढ़ की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो अन्य व्यक्ति सुरेश कुमार पुत्र रोशन लाल और जितेंद्र ठाकुर पुत्र तारा सिंह निवासी ग्राम क्लयोपाब गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल सोलन ले जाया गया. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप परवाणु से क्लयोपाब आ रही थी, जिसमें घर का सामान सीमेंट व चादरें लदी हुई थी.
उधर, पूछे जाने पर राजगढ़ के डीएसपी अरुण मोदी ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम स्थानीय अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौंपे जा रहे है. वहीं, एसडीएम यादविंद्र पाल ने मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये प्रशासन की तरफ से फौरी सहायता प्रदान की है.
ये भी पढ़ें- Fire Incident In Hamirpur: हमीरपुर में स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान