पांवटा साहिब: नगर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला शनिवार को पैराडाइज के पास सामने आया, जहां पर मकान से दो युवकों ने सरिया चोरी करने का प्रयास किया ,लेकिन आसपास के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर (Two thieves caught in Paonta)दिया.पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक पांवटा के वार्ड नंबर 12 में पैराडाइज के पास नए मकान का काम चल रहा है.
शनिवार दिनदहाड़े दोनों युवकों ने यहां सरिया चोरी करने का प्रयास किया. बाइक नंबर HP17A 8783 से भागने की कोशिश की ,लेकिन लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने इस दौरान दोनों युवकों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लोगों का कहना है कि दोनों युवक नशे में थे.मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर जांच कर रही है.