पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत सतौन के पास रेणुका मार्ग पर बिजली विभाग की लापरवाही नजर आई है. सतौन बस स्टैंड से कुछ ही कदम की दूरी पर रेणुका मार्ग पर बिजली का पोल टूटने की कगार पर है. ऐसे में बरसात के दिनों में तेज तूफान के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लोगों को बिजली के खंभे के टूटने का डर सता रहा है.
सतौन रेणुका मार्ग पर तेज तूफान के चलते एक साल पहले भी सीमेंट से बना बिजली का पोल अचानक तिरछा हो गया था. इससे सड़कों पर चल रहे राहगीरों व वाहनों को खतरा पैदा हो गया था. गांव के लोगों ने ही पोल को लोहे की तारों से बांधकर गिरने से बचा लिया था. अब इतना समय बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
वहीं, अब बरसात शुरू होने वाली है. ऐसे में मानल, कांटी, ढाग, पिपली, भूजोन और सतौन गांव के लोगों को यहां से गुजरने में दिक्कतें पेश आ सकती हैं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लोग इस समस्या के समाधान के लिए लंबे समय से प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.
मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता दर्शन सिंह ने कहा कि एसडीओ सतौन को आने वाले समय में नया पोल लगाने के सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि दोबारा लोगों को ऐसी परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें: इमरजेंसी के दौरान पूर्व मंत्री श्यामा ने नाहन जेल में बिताया था एक साल, सांझा किया अपना अनुभव
ये भी पढ़ें: जब शांता ने कहा था...जेल में कैदी नहीं...जिंदगी में एक गलती करने वाले लोग कैद हैं