नाहनः जिला सिरमौर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर परिषद नाहन द्वारा शहर की ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान डीसी ने जहां पंचवटी वाटिका में 5 खास तरह के पौधे रोपे, वहीं नगर परिषद कर्मचारियों व लोगों को भी पौधे वितरित किए.
सिरमौर प्रशासन द्वारा जिला में पंचवटी वाटिका लगाने का निर्णय के बाद नगर परिषद द्वारा नहान की ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड में भी पंचवटी वाटिका तैयार की गई है. डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने पंचवटी वाटिका में पीपल, बेल, आंवला, सीता अशोक व बरगद के पौधे रोप कर इस वाटिका का शुभारंभ किया.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज नगर परिषद ने भी हिस्सा लिया और यहां पंचवटी वाटिका जिसमें 5 पौधे पीपल पूर्व दिशा, बरगद पश्चिम दिशा, नॉर्थ में बेल, साउथ में आंवला व साउथ ईस्ट अशोका सीता रोपे गए हैं.
उन्होंने बताया कि इन 5 पौधों का वर्णन हमारे पुराण में भी मिलता है, जिसके तहत जब भगवान राम का वनवास हुआ था तो उन्होंने इन पांच पेड़ों के नीचे पंचवटी में ही निवास किया था. हमारे गांव व शहरों में जो खुले इलाके हैं, वहां पर हमें ऐसी पंचवटी वाटिकाओं का निर्माण करना चाहिए. यदि इन पांच पेड़ों के नीचे बैठकर योगासन किया जाता है तो शरीर को ज्यादा लाभ मिलता है.