ETV Bharat / state

इस जिला में पंचवटी वाटिका का किया गया निर्माण, डीसी ने लगाए 5 खास तरह के पौधे - 5 खास तरह के पौधों का किया रोपण

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर परिषद ने नाहन पंचवटी वाटिका का किया निर्माण. डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने जहां पंचवटी वाटिका में 5 खास तरह के पौधे रोपे.

Panchavati garden constructed in nahan
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 2:38 PM IST

नाहनः जिला सिरमौर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर परिषद नाहन द्वारा शहर की ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान डीसी ने जहां पंचवटी वाटिका में 5 खास तरह के पौधे रोपे, वहीं नगर परिषद कर्मचारियों व लोगों को भी पौधे वितरित किए.

सिरमौर प्रशासन द्वारा जिला में पंचवटी वाटिका लगाने का निर्णय के बाद नगर परिषद द्वारा नहान की ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड में भी पंचवटी वाटिका तैयार की गई है. डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने पंचवटी वाटिका में पीपल, बेल, आंवला, सीता अशोक व बरगद के पौधे रोप कर इस वाटिका का शुभारंभ किया.

वीडियो.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज नगर परिषद ने भी हिस्सा लिया और यहां पंचवटी वाटिका जिसमें 5 पौधे पीपल पूर्व दिशा, बरगद पश्चिम दिशा, नॉर्थ में बेल, साउथ में आंवला व साउथ ईस्ट अशोका सीता रोपे गए हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल की ये जेल थी 'कालापानी', महात्मा गांधी यहां यात्री बनकर आए थे...गोडसे था अंतिम कैदी

उन्होंने बताया कि इन 5 पौधों का वर्णन हमारे पुराण में भी मिलता है, जिसके तहत जब भगवान राम का वनवास हुआ था तो उन्होंने इन पांच पेड़ों के नीचे पंचवटी में ही निवास किया था. हमारे गांव व शहरों में जो खुले इलाके हैं, वहां पर हमें ऐसी पंचवटी वाटिकाओं का निर्माण करना चाहिए. यदि इन पांच पेड़ों के नीचे बैठकर योगासन किया जाता है तो शरीर को ज्यादा लाभ मिलता है.

नाहनः जिला सिरमौर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर परिषद नाहन द्वारा शहर की ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान डीसी ने जहां पंचवटी वाटिका में 5 खास तरह के पौधे रोपे, वहीं नगर परिषद कर्मचारियों व लोगों को भी पौधे वितरित किए.

सिरमौर प्रशासन द्वारा जिला में पंचवटी वाटिका लगाने का निर्णय के बाद नगर परिषद द्वारा नहान की ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड में भी पंचवटी वाटिका तैयार की गई है. डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने पंचवटी वाटिका में पीपल, बेल, आंवला, सीता अशोक व बरगद के पौधे रोप कर इस वाटिका का शुभारंभ किया.

वीडियो.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज नगर परिषद ने भी हिस्सा लिया और यहां पंचवटी वाटिका जिसमें 5 पौधे पीपल पूर्व दिशा, बरगद पश्चिम दिशा, नॉर्थ में बेल, साउथ में आंवला व साउथ ईस्ट अशोका सीता रोपे गए हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल की ये जेल थी 'कालापानी', महात्मा गांधी यहां यात्री बनकर आए थे...गोडसे था अंतिम कैदी

उन्होंने बताया कि इन 5 पौधों का वर्णन हमारे पुराण में भी मिलता है, जिसके तहत जब भगवान राम का वनवास हुआ था तो उन्होंने इन पांच पेड़ों के नीचे पंचवटी में ही निवास किया था. हमारे गांव व शहरों में जो खुले इलाके हैं, वहां पर हमें ऐसी पंचवटी वाटिकाओं का निर्माण करना चाहिए. यदि इन पांच पेड़ों के नीचे बैठकर योगासन किया जाता है तो शरीर को ज्यादा लाभ मिलता है.

Intro:- नगर परिषद कर्मचारियों व लोगों को भी किए पौधे वितरित
- डीसी ने लोगों से की अपील- पंचवटी वाटिकाओं का करे निर्माण
नाहन। सिरमौर प्रशासन द्वारा जिला में पंचवटी वाटिका लगाने का निर्णय लिया गया है, ताकि पर्यावरण के साथ-साथ औषधीय पौधों से मिलने वाले लाभ भी लोगों को मिल सके। इसी के तहत आज नगर परिषद द्वारा नहान की ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड में भी पंचवटी वाटिका तैयार की गई है। डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने पंचवटी वाटिका में पीपल, बेल, आंवला, सीता अशोक व बरगद के पौधे रोप कर इस वाटिका का शुभारंभ किया।


Body:दरअसल स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर परिषद द्वारा शहर की ऐतिहासिक सैरगाह मिला राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान डीसी ने जहां पंचवटी वाटिका में 5 खास तरह के पौधे रोपे, वही नगर परिषद कर्मचारियों व लोगों को भी पौधे वितरित किए।
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज नगर परिषद ने भी हिस्सा लिया और यहां पंचवटी वाटिका जिसमें 5 पौधे पीपल पूर्व दिशा, बरगद पश्चिम दिशा, नॉर्थ में बेल, साउथ में आंवला व साउथ ईस्ट अशोका सीता रोपे गए हैं। उन्होंने बताया कि इन 5 पौधों का वर्णन हमारे पुराण में भी मिलता है, जिसके तहत जब भगवान राम का वनवास हुआ था तो उन्होंने इन पांच पेड़ों के नीचे पंचवटी में ही निवास किया था। उन्होंने बताया कि हमारे गांव व शहरों में जो खुले इलाके हैं, वहां पर हमें ऐसी पंचवटी वाटिकाओं का निर्माण करना चाहिए। यदि इन पांच पेड़ों के नीचे बैठकर योगासन किया जाता है तो शरीर को ज्यादा लाभ मिलता है। स्वच्छता के साथ-साथ लोगों का स्वास्थ्य बरकरार रहेगा। सभी लोग इस मुहिम का हिस्सा बने, ऐसी वह आशा करते हैं।
बाइट : डॉ आरके परुथी, डीसी सिरमौर


Conclusion:कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर, सफाई निरीक्षक अजय गर्ग, पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डॉ सुरेश जोशी सहित नगर परिषद के कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.