ETV Bharat / state

अच्छी बारिश होने से किसानों के खिले चेहरे, सिरमौर में धान रोपाई का कार्य जोरों पर - बासमती चावल

जिला में अच्छी बरसात के साथ ही धान रोपाई का कार्य शुरू हो गया है और किसान हल के साथ अपने खेतों में धान की रोपाई करने में जुट गए हैं. किसानों की मानें तो धान के लिए यह वर्षा बहुत लाभकारी है और खेत बनाने व रोपाई का काम चल रहा है.

अच्छी बारिश होने से किसानों के खिले चेहरे
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 6:04 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला में मानसून की दस्तक के साथ ही कई दिनों से अच्छी वर्षा हो रही है. बारिश के होते ही किसानों का कार्य भी शुरू हो जाता है. सिरमौर जिला के पांवटा साहिब दून वैली सहित अन्य मैदानी हिस्सों में धान एक प्रमुख नकदी फसल है और इसके लिए अच्छी बरसात होना जरूरी है.

जिला में अच्छी बरसात के साथ ही धान रोपाई का कार्य शुरू हो गया है और किसान हल के साथ अपने खेतों में धान की रोपाई करने में जुट गए हैं. किसानों की मानें तो धान के लिए यह वर्षा बहुत लाभकारी है और खेत बनाने व रोपाई का काम चल रहा है. नाहन विस के बर्मापापड़ी क्षेत्र के एक स्थानीय किसान ने बताया कि धान के कई खेत तैयार हो चुके हैं व उनमें रोपाई की जा रही है जबकि अन्य खेत तैयार किए जा रहे हैं.

अच्छी बारिश होने से किसानों के खिले चेहरे

अंधेरी क्षेत्र के अन्य किसान जसबीर ने बताया कि बारिश धान की फसल के लिए काफी फायदेमंद है और वह लोग धान की रोपाई में लगे हैं. धान की फसल हमारी प्रमुख नकदी फसल है. उम्मीद है कि इस बार बेहद अच्छी फसल होगी. बर्मापापड़ी क्षेत्र के किसान राजू के अनुसार बारिश होने के साथ ही वह लोग धान की रोपाई में जुट गए हैं और बासमती धान के साथ-साथ अन्य धान भी लगाया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि सिरमौर जिला के मैदानी क्षेत्रों का धान बहुत अच्छी किस्म का होता है. बासमती चावल के साथ अन्य कई प्रकार के धान यहां उगाए जाते हैं. इस बार अच्छी वर्षा होने से किसानों को अच्छी फसल की उम्मीद भी जगी है.

ये भी पढ़ें- CM जयराम ने ली 'मोदी मॉडल' की जानकारी, मॉनिटरिंग सिस्टम की जानी कार्यप्रणाली

नाहन: सिरमौर जिला में मानसून की दस्तक के साथ ही कई दिनों से अच्छी वर्षा हो रही है. बारिश के होते ही किसानों का कार्य भी शुरू हो जाता है. सिरमौर जिला के पांवटा साहिब दून वैली सहित अन्य मैदानी हिस्सों में धान एक प्रमुख नकदी फसल है और इसके लिए अच्छी बरसात होना जरूरी है.

जिला में अच्छी बरसात के साथ ही धान रोपाई का कार्य शुरू हो गया है और किसान हल के साथ अपने खेतों में धान की रोपाई करने में जुट गए हैं. किसानों की मानें तो धान के लिए यह वर्षा बहुत लाभकारी है और खेत बनाने व रोपाई का काम चल रहा है. नाहन विस के बर्मापापड़ी क्षेत्र के एक स्थानीय किसान ने बताया कि धान के कई खेत तैयार हो चुके हैं व उनमें रोपाई की जा रही है जबकि अन्य खेत तैयार किए जा रहे हैं.

अच्छी बारिश होने से किसानों के खिले चेहरे

अंधेरी क्षेत्र के अन्य किसान जसबीर ने बताया कि बारिश धान की फसल के लिए काफी फायदेमंद है और वह लोग धान की रोपाई में लगे हैं. धान की फसल हमारी प्रमुख नकदी फसल है. उम्मीद है कि इस बार बेहद अच्छी फसल होगी. बर्मापापड़ी क्षेत्र के किसान राजू के अनुसार बारिश होने के साथ ही वह लोग धान की रोपाई में जुट गए हैं और बासमती धान के साथ-साथ अन्य धान भी लगाया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि सिरमौर जिला के मैदानी क्षेत्रों का धान बहुत अच्छी किस्म का होता है. बासमती चावल के साथ अन्य कई प्रकार के धान यहां उगाए जाते हैं. इस बार अच्छी वर्षा होने से किसानों को अच्छी फसल की उम्मीद भी जगी है.

ये भी पढ़ें- CM जयराम ने ली 'मोदी मॉडल' की जानकारी, मॉनिटरिंग सिस्टम की जानी कार्यप्रणाली

Intro:-जिला के मैदानी क्षेत्रों में नकदी फसल के तौर पर लगाया जाता है धान  
नाहन। सिरमौर जिला में मानसून की दस्तक के साथ ही कई दिनों से अच्छी वर्षा हो रही है। बारिश के होते ही किसानों का कार्य भी शुरू हो जाता है। 


Body:सिरमौर जिला के पांवटा साहिब दून वैली सहित अन्य मैदानी हिस्सों में धान एक प्रमुख नकदी फसल है और इसके लिए अच्छी बरसात होना जरूरी है। जिला में अच्छी बरसात के साथ ही धान रोपाई का कार्य शुरू हो गया है और किसान हल के साथ अपने खेतों में धान की रोपाई करने में जुट गए हैं। किसानों की मानें तो धान के लिए यह वर्षा बहुत लाभकारी है और खेत बनाने व रोपाई का काम चल रहा है। 
उधर नाहन विस के बर्मापापड़ी क्षेत्र के एक स्थानीय किसान ने बताया कि धान के कई खेत तैयार हो चुके हैं व उनमें रोपाई की जा रही है जबकि अन्य खेत तैयार किए जा रहे हैं। 
बाइट 1: स्थानीय किसान, बर्मापापड़ी

वहीं अंधेरी क्षेत्र के अन्य किसान जसबीर ने बताया कि बारिश धान की फसल के लिए काफी फायदेमंद है और वह लोग धान की रोपाई में लगे हैं। धान की फसल हमारी प्रमुख नकदी फसल है। उम्मीद है कि इस बार बेहद अच्छी फसल होगी। 
बाइट 2: जसबीर किसान, अंधेरी 

बर्मापापड़ी क्षेत्र के किसान राजू के अनुसार बारिश होने के साथ ही वह लोग धान की रुपाई में जुट गए हैं और बासमती चावल के साथ-साथ अन्य चावल भी लगाया जा रहा है। 
बाइट 3: राजू, किसान, बर्मापापड़ी 


Conclusion:उल्लेखनीय है कि सिरमौर जिला के मैदानी क्षेत्रों का धान बहुत अच्छी किस्म का होता है। बासमती चावल के साथ अन्य कई प्रकार का चावल यहां उगाया जाता है। इस बार अच्छी वर्षा होने से किसानों को अच्छी फसल की उम्मीद भी जगी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.