राजगढ़: कोरोना काल में कुछ लोग कच्ची शराब बनाने और बेचने के काम मे जुटे हैं. पच्छाद पुलिस ने घिनिघाड़ क्षेत्र से 15 लीटर कच्ची शराब पकड़ने के साथ जंगल में अवैध तरीके से तैयार की जा रही लाहन को भी नष्ट किया है. एसएचओ पच्छाद सुभाष चन्द ने मामले की पुष्टि की है.
पच्छाद पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर बढ़ी कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर दो अलग-अलग मामलों में घिनिघाड़ क्षेत्र से 15 लीटर कच्ची शराब व 100 लीटर के करीब लाहन नष्ट की है. थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि घिनिघाड़ के ढंगयार स्तिथ जंगल मे बड़े-बड़े ड्रम में किसी ने बढ़ी मात्रा में लाहन रखी है.
मामले की जांच कर रही पुलिस
गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सुभाष चंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने करीब 100 लीटर लाहन नष्ट की. एसएचओ ने स्वयं दराट से शराब की भटियों व ड्रमों को भी तोड़ा. वहीं, पुलिस ने एक अन्य मामले में 15 लीटर देशी शराब भी बरामद की. एसएचओ सुभाष ने बताया कि जिस व्यक्ति के पास से शराब बरामद की है उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें :- बिलासपुर में भरे गए विदेशी शराब के दो बड़े ब्रांड के सैंपल, लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें