पांवटा साहिब: कोरोना संकट के बीच देश के साथ-साथ प्रदेश में भी ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिला सिरमौर में इन दिनों साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार हो रहे इजाफे के मद्देनजर पांवटा प्रशासन भी सतर्क हो गया है. कोविड-19 की वजह से कामकाज अभी भी पटरी पर नहीं आए हैं. ऐसे में लोगों को बड़े-बड़े सपने देख दिखा कर सोशल मीडिया के जरिए पैसे ठगी के मामले सामने आ रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अकाउंट हैक होने की बातें सामने आ रही हैं. हैकर लोगों के फेसबुक अकाउंट को हैक कर उनके दोस्तों से पैसों की मांग कर रहे हैं. वहीं, कुछ शातिर सोशल मीडिया के जरिए मार्केटप्लेस पर सस्ते रेट पर गाड़ियां बेचने की बात कर लोगों को ठग रहे हैं.
पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर ने जनता से अपील की है कि वह सतर्क रहें और इस तरह की जालसाजी में ना फंसे. उन्होंने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता और एटीएम कार्ड से संबंधित जानकारी साझा ना करे. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से शॉपिंग करते समय भी सतर्क होकर सभी कार्य करें.
ये भी पढ़ें: ऑटो सेक्टर पर कोरोना का पॉजिटिव इंपैक्ट, आर्थिक मंदी में बढ़ी गाड़ियों की सेल