पांवटा साहिब: नेशनल हाईवे 7 चंडीगढ़ देहरादून पर माजरा सैनवाला के पास नया गांव में एक तेज रफ्तार ट्राले ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्राला लेकर फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ट्राले और बाइक सवार के बीच टक्कर
उपमंडल पांवटा साहिब में रविवार की रात 8 से 9 बजे के करीब एक तेज रफ्तार ट्राला नाहन की तरफ से पांवटा साहिब की ओर आ रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक को टक्कर मार दी. घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की पहचान प्रीतम उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी नया गांव माजरा के रूप में हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
माजरा थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर माजरा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन करते हुए पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
ये भी पढ़े :- HPU में नया कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव, हिमाचली बोली और लिपि पर आधारित पाठयक्रम किया जाएगा तैयार