राजगढ़: सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में कार के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान राजगढ़ के वार्ड नंबर 5 के रहने वाले अभिनंदन पुत्र श्यामलाल के तौर पर हुई है. हादसा हाब्बन मार्ग पर हलोणी पुल के समीप हुआ.
दुर्घटनाग्रस्त हुई कार
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को कार खाई में गिर गई थी, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को रविवार सुबह आठ बजे के आसपास मिली. रात में कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी किसी को नहीं मिली.
पढ़ें: निजी स्कूलों ने बच्चों से मांगी कोरोना रिपोर्ट, आईजीएमसी की लाइनों में लगने को मजबूर छात्र
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल हादसे के कारणों को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है.
सड़कों की खस्ता हालत को बताया हादसे का जिम्मेदार
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शौक की लहर दौड गई है. उधर लोगों का कहना है कि जिस जगह पर कार हादसा हुआ है वहां सड़क तंग है. अगर वहां क्रैश बैरियर लगे होते तो हादसा टल सकता था. सड़कों की खस्ता हालत को लेकर लोगों में खासा रोष है.
ये भी पढ़ें- सिराज हादसे के घायलों से मिले सीएम, मृतकों के परिवारों को 4 लाख की सहायता राशि का ऐलान