नाहन: शहर में आईटीआई के समीप एक बुजुर्ग ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. 64 वर्षीय बुजुर्ग को उनके छोटे भाई ने ब्रेकफास्ट के लिए आवाज लगाई. आवाज लगाने के बाद भी जब बुजुर्ग बाहर नहीं आए तो छोटे भाई ने देखा कि बुजुर्ग फंदे से लटका हुआ पाया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे.
छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. थाना प्रभारी मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.