ETV Bharat / state

ईसीएचएस पाली क्लीनिक के नर्सिंग असिस्टेंट की मौत, कालाअंब के मोगीनंद में पेश आया हादसा - घायल निर्मल सिंह

कालाअंब के मोगीनंद के समीप दो मोटरसाइकिलों की आपसी टक्कर में हरियाणा के कुरूक्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार हरियाणा की ओर से नाइट ड्यूटी पर नाहन आ रहे निर्मल सिंह की बाइक (एचआर 07पी-7565) को सामने से दूसरे बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में घायल निर्मल सिंह को तुरंत मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Nursing Assistant Death of ECHS Poly Clinic,  ईसीएचएस पाली क्लीनिक के नर्सिंग असिस्टेंट की मौत
फोटो.
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:09 PM IST

नाहन: कालाअंब के मोगीनंद के समीप दो मोटरसाइकिलों की आपसी टक्कर में हरियाणा के कुरूक्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त कुरूक्षेत्रा के सेक्टर-7 में थानेसर के रहने वाले 56 वर्षीय निर्मल सिंह को तौर पर हुई है.

मृतक आर्मी कैंट नाहन में ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक में नर्सिंग असिस्टेंट के तौर पर तैनात था. हिट एंड रन के इस मामले में आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को आईडेंटीफाई कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी सढोरा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

घायल निर्मल सिंह को तुरंत मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया

जानकारी के अनुसार हरियाणा की ओर से नाइट ड्यूटी पर नाहन आ रहे निर्मल सिंह की बाइक (एचआर 07पी-7565) को सामने से दूसरे बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में घायल निर्मल सिंह को तुरंत मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पॉलीक्लीनिक के कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी

शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया. पार्थिव देह को सैन्य क्षेत्र में लाकर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए गए. शव को वापिस कुरुक्षेत्र ले जाने के दौरान नाहन के पॉलीक्लीनिक के कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. दिवंगत निर्मल सिंह करीब चार सालों से पॉली क्लीनिक में तैनात था.

हादसे की पुष्टि एसपी सिरमौर डा. केसी शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नाहन: कालाअंब के मोगीनंद के समीप दो मोटरसाइकिलों की आपसी टक्कर में हरियाणा के कुरूक्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त कुरूक्षेत्रा के सेक्टर-7 में थानेसर के रहने वाले 56 वर्षीय निर्मल सिंह को तौर पर हुई है.

मृतक आर्मी कैंट नाहन में ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक में नर्सिंग असिस्टेंट के तौर पर तैनात था. हिट एंड रन के इस मामले में आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को आईडेंटीफाई कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी सढोरा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

घायल निर्मल सिंह को तुरंत मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया

जानकारी के अनुसार हरियाणा की ओर से नाइट ड्यूटी पर नाहन आ रहे निर्मल सिंह की बाइक (एचआर 07पी-7565) को सामने से दूसरे बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में घायल निर्मल सिंह को तुरंत मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पॉलीक्लीनिक के कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी

शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया. पार्थिव देह को सैन्य क्षेत्र में लाकर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए गए. शव को वापिस कुरुक्षेत्र ले जाने के दौरान नाहन के पॉलीक्लीनिक के कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. दिवंगत निर्मल सिंह करीब चार सालों से पॉली क्लीनिक में तैनात था.

हादसे की पुष्टि एसपी सिरमौर डा. केसी शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.