पावंटा साहिब: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण प्रदेश के किसान और बागवान परेशान हैं. इन दिनों क्षेत्र में किसानों की गेहूं की फसल बिल्कुल तैयार हो चुकी है. यहां के किसानों ने गेहूं की फसल काटना शुरू कर दिया है, हालांकि मजदूर ना मिलने की वजह से किसान खुद अपने खेतों में मशीन से या हाथों से गेहूं को काट रहे हैं.
पावंटा के विधायक सुखराम चौधरी ने ईटीवी से बातचीत करते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब के किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने नजदीकी सब्जी मंडी में ही गेहूं खरीदारी करने का फैसला किया है ताकि यहां के किसानों को जो वर्षों से बड़ी समस्या आ रही थी उससे निजात मिल सके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां का गेहूं और गन्ना अब पावंटा मंडी में ही खरीदा जाएगा.
देश में बढ़ रहे नोवल कोरोना वायरस के चलते सभी बॉर्डर की सीमाओं को लॉक कर दिया था. किसान गेहूं की फसल काट तो रहे थे पर परेशानी इस बात की थी कि कैसे मंडियों तक गेहूं को पहुंचाया जाएगा. इस बार समय-समय पर अच्छी बारिश होने से गेहूं की पैदावार बहुत अच्छी है और नजदीकी मंडियों में बिकने से किसानों को और फायदा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 ट्रैकर: प्रदेश में 33 कोरोना पॉजिटिव, अब तक 1311 लोगों की हुई जांच