ETV Bharat / state

अब नाहन चौगान मैदान में नहीं लगेंगी सब्जी-फल की दुकानें, शुक्रवार से यहां होगी व्यवस्था लागू

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 3:16 PM IST

नाहन के चौगान मैदान में अस्थाई रूप से लगाई गई सब्जी व फल की दुकानें नहीं लगेंगी. अब इन्हें पूर्व में निर्धारित स्थलों पर ही दुकानें लगाने की अनुमति प्रशासन ने दे दी है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया था कि सब्जी व फल विक्रेताओं को चौगान मैदान में दुकानें लगाई जाएं.

nahan latest news, नाहन लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के चौगान मैदान में अस्थाई रूप से लगाई गई सब्जी व फल की दुकानें नहीं लगेंगी. अब इन्हें पूर्व में निर्धारित स्थलों पर ही दुकानें लगाने की अनुमति प्रशासन ने दे दी है.

लिहाजा अब शुक्रवार से बड़ा चैक, दिल्ली गेट सहित अन्य उन सभी स्थलों पर सब्जी व फल की दुकानें लगाई जा सकेंगी, जहां पर यह पूर्व में क्रियाशील थी. जिला प्रशासन ने यह फैसला दुकानदारों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लिया है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया था कि सब्जी व फल विक्रेताओं को चौगान मैदान में दुकानें लगाई जाए, लेकिन अब जैसे ही लगभग सभी दुकानें खुल चुकी है.

वीडियो रिपोर्ट.

पूर्व में निर्धारित स्थलों पर ही बेचने की अनुमति

इसी बीच संबंधित दुकानदारों ने मौसम खराब होने के चलते पूर्व में निर्धारित स्थानों पर दुकानें शिफ्ट करने की मांग की है. जिला प्रशासन ने इस पर रिव्यू करने के पश्चात गुरूवार को यह फैसला लिया है कि शुक्रवार से सब्जी व फल विक्रेताओं की दुकानों को पूर्व में निर्धारित स्थलों पर ही बेचने की अनुमति दी गई है.

डीसी ने कहा कि बेशक पहले की तरह पूर्व में निर्धारित स्थलों पर सब्जी व फल बेचने की अनुमति दी गई है, लेकिन संबंधित दुकानदारों को यह भी सख्त हिदायत दी गई है कि बिना मास्क के कोई भी सब्जी-फल बेचते हुए पकड़ा गया, तो संबंधित दुकान को सील कर दिया जाएगा.

कोरोना का संक्रमण अब भी बरकार

नो मास्क, नो सर्विस नियम को सख्ती से लागू करना होगा. डीसी ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अब भी बरकार है. जब तक एक भी केस बचा है, तो वह भी हानिकारक है. इसलिए कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से फॉलो करना बेहद जरूरी है.

बता दें कि जिला में संक्रमण की रफ्तार में भी गिरावट आई है. साथ ही मौसम खराब होने के चलते भी चौगान मैदान में दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में अब शहर में पूर्व में निर्धारित स्थलों पर ही सब्जी व फल बेचने की अनुमति दी गई है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: केरल से देश में हुई मानसून की एंट्री, हिमाचल में इस दिन देगा दस्तक

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के चौगान मैदान में अस्थाई रूप से लगाई गई सब्जी व फल की दुकानें नहीं लगेंगी. अब इन्हें पूर्व में निर्धारित स्थलों पर ही दुकानें लगाने की अनुमति प्रशासन ने दे दी है.

लिहाजा अब शुक्रवार से बड़ा चैक, दिल्ली गेट सहित अन्य उन सभी स्थलों पर सब्जी व फल की दुकानें लगाई जा सकेंगी, जहां पर यह पूर्व में क्रियाशील थी. जिला प्रशासन ने यह फैसला दुकानदारों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लिया है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया था कि सब्जी व फल विक्रेताओं को चौगान मैदान में दुकानें लगाई जाए, लेकिन अब जैसे ही लगभग सभी दुकानें खुल चुकी है.

वीडियो रिपोर्ट.

पूर्व में निर्धारित स्थलों पर ही बेचने की अनुमति

इसी बीच संबंधित दुकानदारों ने मौसम खराब होने के चलते पूर्व में निर्धारित स्थानों पर दुकानें शिफ्ट करने की मांग की है. जिला प्रशासन ने इस पर रिव्यू करने के पश्चात गुरूवार को यह फैसला लिया है कि शुक्रवार से सब्जी व फल विक्रेताओं की दुकानों को पूर्व में निर्धारित स्थलों पर ही बेचने की अनुमति दी गई है.

डीसी ने कहा कि बेशक पहले की तरह पूर्व में निर्धारित स्थलों पर सब्जी व फल बेचने की अनुमति दी गई है, लेकिन संबंधित दुकानदारों को यह भी सख्त हिदायत दी गई है कि बिना मास्क के कोई भी सब्जी-फल बेचते हुए पकड़ा गया, तो संबंधित दुकान को सील कर दिया जाएगा.

कोरोना का संक्रमण अब भी बरकार

नो मास्क, नो सर्विस नियम को सख्ती से लागू करना होगा. डीसी ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अब भी बरकार है. जब तक एक भी केस बचा है, तो वह भी हानिकारक है. इसलिए कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से फॉलो करना बेहद जरूरी है.

बता दें कि जिला में संक्रमण की रफ्तार में भी गिरावट आई है. साथ ही मौसम खराब होने के चलते भी चौगान मैदान में दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में अब शहर में पूर्व में निर्धारित स्थलों पर ही सब्जी व फल बेचने की अनुमति दी गई है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: केरल से देश में हुई मानसून की एंट्री, हिमाचल में इस दिन देगा दस्तक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.