पांवटा साहिब: माजरा थाना के जगातपुर में नाबिलग के अपहरण व दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को उत्तराखंड व हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान फूला और बज्जर जगातपुर निवासी के रूप में हुई है. वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार चल रहे थे.
बताया जा रहा था कि आरोपी युवकों राजनीतिक पहुंच के चलते मामला दर्ज होने में देरी हुई थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि 14 अक्टूबर को जगतपुर माजरा में प्रवासी मजदूर की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. नाबालिग के पिता ने बताया था कि घर के बाहर छिपे दो लड़कों ने पहले उसकी बेटी का अपहरण किया फिर दुष्कर्म के बाद उसे बेहोशी की हालत में घर के बाहर फेंक दिया गया था.
मामले में डॉक्टर की लापरवाही भी सामने आ रही है. दुष्कर्म के बाद युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बावजूद इसके डॉक्टरों ने मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी. वहीं, मेडिकल कॉलेज नाहन के डाक्टरों से भी पूछताछ की जा रही है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर अजय कृष्ण ने कहा कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.