पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस ने एक बार फिर नशे के काले कारोबार पर शिकंज कसा है. माजरा थाना क्षेत्र के भेडेवाला में पुलिस ने दबिश देकर अवैध शराब के कारोबार का खुलासा किया है.
जानकारी के अनुसार माजरा थाना के अंतर्गत भेडेवाला में मित्तल सिंह के घर पर दबिश देकर 30 बोतल अवैध कच्ची शराब समेत एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा है. मौके से एक ड्रम लाहन और शराब बनाने का सामान बरामद किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
एसपी विरेंद्र ठाकुर ने बताया कि अवैध कच्ची शराब पर काफी समय से पुलिस लगाम लगाने की कोशिश कर रही है जिसके बाद सामने आया कि घरों से भी कच्ची शराब बनाकर तस्करी की जा रही है. जिसपर माजरा पुलिस ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई में तजेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, सेवा सिंह, जसविंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू को अपना दूसरा घर मानते थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल, हिमाचल से उनका प्रेम जगजाहिर