पांवटा साहिब: हादसों पर लगाम लगाने व युवाओं को सेफ्टी बरतने के लिए ट्रैफिक रूल के बारे में जानकारी दी जा रही है. पांवटा साहिब के सरकारी आईटीआई में वीरवार को रोड सेफ्टी क्लब की ओर से युवाओं को ट्रैफिक रूल के बारे में जागरूक किया गया. कार्यक्रम में आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने भी शिरकत की.
इस मौके पर आईटीआई छात्रों को नए व्हीकल एक्ट के बारे में भी जानकारी दी गई. इसके साथ-साथ युवाओं को हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाने व ट्रैफिक रूल के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई. इस मौके पर सभी छात्रों ने प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि ट्रैफिक के हर नियम का पालन करेंगे.
वहीं, आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने बताया कि हादसों पर लगाम लग सके इसलिए युवाओं को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि युवाओं को जागरूक करने के लिए यह आयोजन प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश में किया जा रहा है. सभी युवाओं से अपील करते हुए सोना चौहान ने कहा कि ट्रैफिक रूल को फॉलो करें ताकि यातायात सही ढंग से चल सके और हादसों पर लगाम लग सके.