हिमाचल का 'चीता' अब फ्रांस में दिखाएगा दमखम, वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए शुरू की तैयारी - कोच
जिला सिरमौर के अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए पदक लाने की कोशिश में हैं. हाल ही में बंगलुरू में आयोजित हुई 24 घंटे की स्टेडियम रन में हिमाचली धावक की शानदार जीत के बाद अब उनका टारगेट वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए पदक लाना है. अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील फ्रांस में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप को लेकर बेताब है.
नाहन: सुनील शर्मा चैंपियनशिप में 6 सदस्यीय पुरुष टीम के साथ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. सुनील ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. साथ ही उम्मीद जताते हुए कहा कि देश के लिए पदक लाना उनका पहला प्रयास रहेगा. हिमाचल सहित सिरमौर जिला के लोगों को सुनील शर्मा से वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक की उम्मीदें हैं.
नाहन में मीडिया से रूबरू होते हुए धावक सुनील शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन होना उनके लिए गौरव का विषय है. उन्होंने बताया कि 20 व 21 जुलाई को बंगलुरू में 24 घंटे की स्टेडियम रन भारतीय एथलेटिक संघ द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें वह विजेता रहे. वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन के लिए इस रन में 205 किलोमीटर दौड़ने का टारगेट रखा गया था और उन्होंने इसे 215 किलोमीटर दौड़ लगाकर पूरा किया.
सुनील ने बताया कि अब वह 26 व 27 अक्तूबर को फ्रांस में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. इससे पूर्व 11 से 19 जुलाई तक बंगलुरू में ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें यूएस से कोच स्पेशल तौर पर आमंत्रित किए गए है.
- वर्ल्ड चैंपियनशिप के चयन पर जताई खुशी, कहा-यह मेरे लिए गौरव का विषय
-6 सदस्यीय टीम के साथ फांस में होने वाली चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा
नाहन। हाल ही में बंगलुरू में आयोजित हुई 24 घंटे की स्टेडियम रन में हिमाचली धावक सुनील शर्मा की शानदार जीत के बाद अब उनका टारगेट वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए पदक लाना है। अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील फ्रांस में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप को लेकर बेताब है।
Body:दरअसल सुनील शर्मा इस चैंपियनशिप में 6 सदस्य पुरूष टीम के साथ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। सुनील ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। साथ ही उम्मीद जताते हुए कहा कि देश के लिए पदक लाना उनका पहला प्रयास रहेगा। वहीं हिमाचल सहित सिरमौर जिला के लोगों को उम्मीद है कि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी देश का नाम रोशन करेंगे।
नाहन में मीडिया से रूबरू होते हुए धावक सुनील शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन होना उनके लिए गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि 20 व 21 जुलाई को बंगलुरू में 24 घंटे की स्टेडियम रन भारतीय एथलेटिक संघ द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें वह विजेता रहे। वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन के लिए इस रन में 205 किलोमीटर दौड़ने का टारगेट रखा गया था और उन्होंने इसे 215 किलोमीटर दौड़ लगाकर पूरा किया। सुनील ने बताया कि अब वह 26 व 27 अक्तूबर को फ्रांस में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। इससे पूर्व 11 से 19 जुलाई तक बंगलुरू में ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें यूएस से कोच स्पेशल तौर पर आमंत्रित किए गए है।
बाइट: सुनील शर्मा, अंतरराष्ट्रीय धावक
Conclusion:कुल मिलाकर फ्रांस में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीत का मौका सुनील हाथ से गंवाना नहीं चाहते। लिहाजा अभी से ही उन्होंने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा कि फ्रांस में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले सुनील देश के लिए पदक लाते हैं, यह उनके लिए भी किसी बड़े सुनहरे मौके से कम नहीं है।