नाहन: जिला सिरमौर के धारटीधार क्षेत्र में आज सुबह बारिश से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना सुबह छह बजे की है. क्षेत्र की मधाना पंचायत के ही बाड़थल मधाना गांव में कुलदीप सिंह के कच्चे घर के कमरे की दीवार व छत का हिस्सा अचानक गिर गया. गनीमत यह रही कि उस वक्त परिवार के सदस्य घर के बाहर ही थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाले कुलदीप पिछले लंबे से कच्चे मकान में ही रह रहा है. इसी एक कमरे में रसोई भी चलती है. कुलदीप का कहना है कि अभी तक उसे सरकार की ओर से पक्का मकान नहीं मिला है.
![House damaged due to rain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7948891_536_7948891_1594223292346.png)
इसके लिए वह जिला प्रशासन को भी पत्र लिख चुका है. बीडीओ को भी इस बारे अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. उन्होंने बताया कि घर के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पंचायत प्रधान के साथ-साथ वार्ड मेंबर और हलका पटवारी को दे दी है.
कुलदीप ने कहा कि अब मकान के क्षतिग्रस्त होने से खतरा ओर अधिक बढ़ा गया है. उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से उसकी सहायता करने की गुहार लगाई है.
पढ़ें: युवती मंडल ने दुल्हन को भेंट की 15 हजार की FD, बिन मां-बाप की बेटी की बगैर दहेज के हुई शादी