ETV Bharat / state

भेड़ पालकों के लिए नाहन में प्रशिक्षण शिविर, वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने की अध्यक्षता - भेड़ पालकों की समस्या

प्रदेश के भेड़ पालकों के लिए नाहन में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए दर्जनों भेड़ पालकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बीच में एक ऐसा अंतराल आया कि उनसे पहले वूल फेडरेशन के जो चेयरमैन थे, वह 7 साल रहकर चले गए, लेकिन उस बीच भेड़ पालकों के लिए कोई प्रशिक्षण शिविर आयोजित नहीं किया गया.

trilok kapoor.
भेड़ पालकों के लिए नाहन में प्रशिक्षण शिविर
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 6:05 PM IST

नाहन: हिमाचल सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम सरकार भेड़ पालकों के द्वार के तहत जिला मुख्यालय नाहन में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने की.

दरअसल कार्यक्रम में जहां प्रदेश भर से आए दर्जनों भेड़ पालकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं सुविधा के लिए भेड़ पालकों को मेडिकल किट, सौर ऊर्जा आधारित रिचार्जेबल टॉर्च आदि भी मुहैया करवाए गए. इस बीच हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने जहां पशुपालकों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार की सराहना की. वहीं, कांग्रेस का बिना नाम लिए कहा कि विपक्ष ने अपने कार्यकाल में भेड़ पालकों की कोई चिंता नहीं की.

Training camp for sheep farmers in Nahan
नाहन में भेड़ पालकों के लिए प्रशिक्षण शिविर

भेड़ पालकों की समस्या दूर करने के लिए सरकार कर रही कोशिश: त्रिलोक कपूर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने कहा कि पशुपालकों की बुनियादी सुविधाओं व समस्याओं की यदि किसी ने चिंता की है, तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. आजाद भारत के बाद पहली बार पशु पालकों के लिए अलग से मंत्रालय बनाया गया है, जिसके फलस्वरूप भेड़ पालकों के लिए कई योजनाएं आ रही है. हिमाचल में भी सरकार भेड़ पालकों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है.

वीडियो रिपोर्ट.

त्रिलोक कपूर का विपक्ष पर तंज

त्रिलोक कपूर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बीच में एक ऐसा अंतराल आया कि उनसे पहले वूल फेडरेशन के जो चेयरमैन थे, वह 7 साल रहकर चले गए, लेकिन उस बीच भेड़ पालकों के लिए कोई प्रशिक्षण शिविर आयोजित नहीं किया गया. उन्होंने भेड़ पालकों से आहवान किया कि सच को सच और झूठ को झूठ बताएंगे तो विरोधी भी आपका काम करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि एक सरकार ऐसी हैं, तो भेड़ पालकों की बराबर चिंता करती है और एक ऐसी भी सरकार रही, जिन्होंने भेड़ पालकों की कोई चिंता नहीं की. इसलिए भेड़पालकों को इस अंतर को जानने की आवश्यकता है.

प्रशिक्षण शिविर में 100 से अधिक भेड़ पालकों ने लिया हिस्सा

बता दें कि इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश भर से करीब 100 से अधिक भेड़ पालकों ने हिस्सा लिया, जिन्हें भेड़-बकरी के स्वास्थ्य उपचार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी पशुपालन विभाग के चिकित्सकों द्वारा मुहैया करवाई गई.

ये भी पढ़ें: गर्मी का मौसम शुरू होते ही पांवटा साहिब में बढ़ी आइसक्रीम और जूस की डिमांड

नाहन: हिमाचल सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम सरकार भेड़ पालकों के द्वार के तहत जिला मुख्यालय नाहन में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने की.

दरअसल कार्यक्रम में जहां प्रदेश भर से आए दर्जनों भेड़ पालकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं सुविधा के लिए भेड़ पालकों को मेडिकल किट, सौर ऊर्जा आधारित रिचार्जेबल टॉर्च आदि भी मुहैया करवाए गए. इस बीच हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने जहां पशुपालकों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार की सराहना की. वहीं, कांग्रेस का बिना नाम लिए कहा कि विपक्ष ने अपने कार्यकाल में भेड़ पालकों की कोई चिंता नहीं की.

Training camp for sheep farmers in Nahan
नाहन में भेड़ पालकों के लिए प्रशिक्षण शिविर

भेड़ पालकों की समस्या दूर करने के लिए सरकार कर रही कोशिश: त्रिलोक कपूर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने कहा कि पशुपालकों की बुनियादी सुविधाओं व समस्याओं की यदि किसी ने चिंता की है, तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. आजाद भारत के बाद पहली बार पशु पालकों के लिए अलग से मंत्रालय बनाया गया है, जिसके फलस्वरूप भेड़ पालकों के लिए कई योजनाएं आ रही है. हिमाचल में भी सरकार भेड़ पालकों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है.

वीडियो रिपोर्ट.

त्रिलोक कपूर का विपक्ष पर तंज

त्रिलोक कपूर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बीच में एक ऐसा अंतराल आया कि उनसे पहले वूल फेडरेशन के जो चेयरमैन थे, वह 7 साल रहकर चले गए, लेकिन उस बीच भेड़ पालकों के लिए कोई प्रशिक्षण शिविर आयोजित नहीं किया गया. उन्होंने भेड़ पालकों से आहवान किया कि सच को सच और झूठ को झूठ बताएंगे तो विरोधी भी आपका काम करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि एक सरकार ऐसी हैं, तो भेड़ पालकों की बराबर चिंता करती है और एक ऐसी भी सरकार रही, जिन्होंने भेड़ पालकों की कोई चिंता नहीं की. इसलिए भेड़पालकों को इस अंतर को जानने की आवश्यकता है.

प्रशिक्षण शिविर में 100 से अधिक भेड़ पालकों ने लिया हिस्सा

बता दें कि इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश भर से करीब 100 से अधिक भेड़ पालकों ने हिस्सा लिया, जिन्हें भेड़-बकरी के स्वास्थ्य उपचार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी पशुपालन विभाग के चिकित्सकों द्वारा मुहैया करवाई गई.

ये भी पढ़ें: गर्मी का मौसम शुरू होते ही पांवटा साहिब में बढ़ी आइसक्रीम और जूस की डिमांड

Last Updated : Mar 10, 2021, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.